होम / Fast Track Court : 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले युवक को आजीवन कारावास

Fast Track Court : 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले युवक को आजीवन कारावास

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 9, 2024
  • फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाया फैसला, एक लाख रुपये जुर्माना भी किया

Fast Track Court : पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी को एक लाख रुपये जुर्माना भी किया है। इस मामले में रोड़ी पुलिस थाना ने वर्ष 2022 में एफआईआर दर्ज की थी।

Fast Track Court : मां को बेटी की चीखने की आवाज सुनाई दी

पुलिस को दिए बयान में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया था कि 20 सितंबर 2022 को सुबह 11 बजे उसकी दोनों बच्चे गली में खेल रहे थे। कुछ देर बाद उसे अपनी बेटी की चीखने की आवाज सुनाई दी। मां ने पुलिस को बताया कि वह आवाज सुनकर बाहर आई तो ये आवाज गुरविंद्र सिंह उर्फ गोरा सिंह के घर से आ रही थी। जब वह वहां पहुंची तो गुरविंद्र सिंह उसकी बेटी से दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था। उसे देखकर गुरविंद्र सिंह धमकी देकर भाग गया।

दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी

इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मां का बयान दर्ज करके गुरविंद्र सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए,506 व सेक्शन 4/10 पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को इस मामले में फैसला सुनाते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश प्रवीण कुमार ने गुरविंद्र सिंह को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुना दी।

Kaithal में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

Sirsa Court ने हत्यारोपी को सुनाई उम्रकैद की सज़ा