होम / Life Imprisonment to Policeman : पत्नी के प्रेमी की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को उम्र कैद

Life Imprisonment to Policeman : पत्नी के प्रेमी की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को उम्र कैद

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 6, 2021

हितेश चतुवेर्दी, सिरसा:

Life Imprisonment to Policeman : काठ मंडी में दिनदहाड़े हुए कोचिंग सेंटर संचालक संदीप जाखड़ हत्याकांड मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय दोषी पुलिस कर्मी सुभाष व उसके साथी राजपाल व संजय को उम्र कैद की सजा सुनाई है। तीनों हत्यारों को कोर्ट ने 25-25 हजार रुपये जुमार्ना भी लगाया है।

Read Also : Senior Congress Leader Manish Tewari : कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी जुडे पंजाब न्यूज मंच से

पुलिसकर्मी को पत्नी के साथ संदीप के संबंध होने पर था शक Life Imprisonment to Policeman

इस मामले में शहर थाना पुलिस ने अगस्त 2017 को केस दर्ज किया था। पुलिस कर्मी सुभाष को शक था कि उसकी पत्नी के संदीप के साथ संबंध हैं। इस कारण आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया।
मामले के अनुसार गांव बकरियांवाली निवासी संदीप जाखड़ काठ मंडी में एजुकेशन सेंटर चलाता था।

Read Also : Beat up Policemen : झगड़ते दंपत्ती को समझाने गए पुलिसकर्मियों को पीटा

वह 7 अगस्त 2017 दोपहर को अपने सेंटर में बैठा था। इसी दौरान कार में तीन युवक आए। जिनमें से दो पहले उसके दौड़ते हुए प्रथम तल स्थित आॅफिस में चले गए जबकि एक बाद में आराम से ऊपर गया। यहां तीनों ने उसके साथ पहले बहसबाजी की और उसके बाद उसके माथे व छाती में दो गोलियां दाग दी। जिससे वह फर्श पर गिर गया। गोली मारकर तीनों मौके से फरार हो गए।

Read More 20 Years Jail for Accused of Raping : मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को 20 साल कैद, पीडि़ता ने इशारों से बताई थी आपबीती

पड़ोसी दुकानदार लेकर गए थे अस्पताल Life Imprisonment to Policeman

सेंटर संचालक को पड़ोसी दुकानदार सामान्य अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की ये वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई। हत्या का आरोप पुलिसकर्मी सुभाष, उसके साथी राजपाल व संजय कुमार पर लगा। पुलिस ने बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More : Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज

संदीप ने जमाल चौकी में दी थी शिकायत Life Imprisonment to Policeman

हत्या के बाद खुलासा हुआ कि मृतक संदीप सुबह 10 बजे जमाल पुलिस चौकी में हत्या करने वाले पुलिस कर्मी सुभाष के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत देकर आया था। संदीप ने शिकायत में एक मोबाइल नंबर देते हुए बताया था कि इस नंबर से उसको जान से मारने की धमकी मिल रही है।

Read More Female Sexual Abuse : योन शोषण व कुकर्म के मामले में फंसा पुलिसकर्मी

जब जमाल चौकी की पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया तो पुलिसकर्मी सुभाष ने फोन उठाया। उसने बताया कि संदीप उसकी पत्नी के साथ फोन पर बातें करता है। इस संबंध में ही उससे फोन पर इससे बात की थी। इस पर पुलिस ने दोनों को शाम के समय चौकी में आने की बात कही। जिस पर दोनों ने सहमति जताई थी।

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT