India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी बीजेपी की जीत होगी और देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। अनिल विज का कहना है कि अ़श्वमेध यज्ञ का घोड़ा छोड़ दिया गया है।
ये घोड़ा देश में जहां भी जाएगा, वहां-वहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से जनता खुश है वहीं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि ये पार्टी धोखे से बनी पार्टी है जो झूठ पर चल रही है ।
इसके अलावा हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि रोड ट्रांसपोर्ट के मुद्दे पर केंद्रीय परिवहन से बीते दिन दिल्ली में मुलाक़ात की गई। केंद्रीय मंत्री को मैंने सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि रोड एक्सीडेंट्स ह्यूमन एरर की वजह से भी घटनाएं होती हैं।
ऐसी घटना भविष्य में ना हो इसके लिए रोड साइट पर अच्छे रेस्ट हाउस होने चाहिएं ताकि ड्राइवर और यात्री विश्राम कर सकें और अच्छा खाना खा सकें। इसे टूरिज़्म के साथ जोड़ने के काम किया जाए। साथ ही ट्रांसपोर्टर्स से भी मेरी बैठक हुई जिसमें मैंने ओवरसाइज और ओवरलोडिंग गाड़ी ना चलाएं, इसके लिए उनसे आग्रह किया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
Kumari Selja ने भाजपा के बिना पर्ची-खर्ची नौकरी के दावे पर उठाए सवाल, बोली -ऐसी कोई भर्ती नहीं है जिसे…जानें सैलजा ने क्या किया खुलासा