होम / CM Nayab Saini: शराब के ठेकों को लेकर CM सैनी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, जानिए क्या कहा?

CM Nayab Saini: शराब के ठेकों को लेकर CM सैनी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, जानिए क्या कहा?

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में बढ़ते अपराध का एक कारण शराब के ठेके भी हैं। इन्ही अपराधों को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने निर्देश दिए किए गांवों में शराब के ठेकों को घर, स्कूलों और धार्मिक स्थानों से लंबी दूरी पर ही स्थापित किए जाएगा और ठेके स्थापित न करने के लिए ग्राम पंचायत का प्रस्ताव प्राप्त होना अनिवार्य हो। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि छोटे व्यापारियों की लंबित टैक्स राशि के मामले को निपटाने के लिए एकमुश्त निपटान योजना लाई जाए।

  • CM का फैसला कितना लाभदायक
  • टेक्स चोरी को लेकर क्या बोले CM?

Pakistan: ‘2034 तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी क्योंकि…’, पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कर दिया ऐसा दावा जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

CM का फैसला कितना लाभदायक

हरियाणा में CM सैनी द्वारा लिया गया ये फैसला काफी लाभदायक साबित होगा क्यूंकि अगर शराब के ठेके स्कूल से दूर खुलते हैं तो इससे स्कूल के छात्रों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा साथ ही युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ भी नहीं होगी। इसके अलावा अगर बात करें धार्मिक स्थानों की तो यहाँ से शराब के ठेकों का दूर रहना इसलिए जरुरी है क्यूंकि वो एक पवित्र स्थान है। साथ ही जिस इलाके में घरों की संख्या अच्छी है तो वहां से शराब के ठेकों का दूर रहना इसलिए जरूरी है क्यूंकि बढ़ते अपराध का एक मात्र कारण शाराब के ठेके भी हैं ऐसे में अपराधों में कमी आएगी और इलाके में माहौल भी खराब नहीं होगा।

Panipat Crime News : घर में घुस कर बर्फ तोड़ने वाले सुए व रॉड से हमला, हाथ टूटा, मामला दर्ज

टेक्स चोरी को लेकर क्या बोले CM?

हरियाणा में टैक्स चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए एक बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आबकारी और कराधान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी करने वाले व्यक्ति की जानकारी देने वालों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। ऐसी जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम और उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इस पहल के लिए आबाकारी और कराधान विभाग में शुरुआती तौर पर 2 करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया जाएगा।

Group D Employees: हरियाणा में ग्रुप-डी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! अब मिलेगा वर्दी के लिए भत्ता, जानें राशि

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT