शराब की 90 पेटियां बरामद
इंडिया न्यूज़, गौतमबुद्धनगर।
Liquor Smuggling In Bus उत्तर प्रदेश पुलिस ने शराब माफियों पर बड़ी कार्रवाई की है। यूपी के (Uttar Pradesh Police) गौतमबुद्धनगर में पुलिस ने शराब तस्करी के शक में एक लग्जरी बस को रोका और छानबीन की। जांच के दौरान पुलिस ने बस में बने तहखाने का पता लगाते हुए शराब की 90 पेटियां बरामद कर ली। पूछताछ में पता चला है कि यह ( Haryana’s liquor) शराब हरियाणा से लेकर यूपी और बिहार में सप्लाई की जाती थी। पुलिस ने बताया कि शराब की बोतलों पर हरियाणा मार्का अंकित है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
बता दें कि जिस लग्जरी स्लीपर बस से यह शराब पकड़ी गई है बाहर से देखने में ऐसा कुछ भी प्रतीत नहीं होता था कि इसमें कहीं शराब छुपाई जा सकती है। पुलिस ने बस को चेकिंग के दौरान उसके हर हिस्से को बारिकी से तलाशा लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। जब पुलिस ने सीटों के नीचे ध्यान दिया तो उस समय जांच टीम को कुछ शक हुआ। सीटों के नीचे बनी जगह को जब खोला गया तो पुलिस भी देखकर दंग रह गई। उसमें ( Haryana’s liquor)शराब की 90 पेटी रखी गई थी। पकड़ी गई शराब की कीमत 5.40 लाख रुपये बताई जाई जा रही है।
Liquor Smuggling Busted: जानकारी देते हुए एसीपी बृजनंदन राय ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक बस हरियाणा से बिहार की ओर जाएगी जिसमें भारी मात्रा में शराब तस्करी का खेल चल रहा है। (big action on liquor malfeasance) इनपुट के आधार पर ही हमने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मंगलवार तड़के औरंगपुर गांव के नजदीक एक लग्जरी स्लीपर बस दिखाई दी। पूछने पर चालक ने बताया कि बिहार जा रहे हैं। शुरूआती जांच में कुछ नहीं मिला लेकिन जब गहनता से जांच की तो ( Haryana’s liquor) शराब तस्करी का भंडफोड़ हुआ है। इस दौरान बस चालक उपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गया है।
Liquor Smuggling In Bus उत्तर प्रदेश पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह यह काम कब से कर रहा है। कौन-कौन उसके सहयोगी हैं। वह यह शराब किसको सुपुर्द करता था। आरोपी उपेंद्र ने बताया कि मौके से फरार हुए युवक का नाम राजू है। फिलहाल यूपी पुलिस अन्य आरोपियों तक पहुंचने के लिए पूछताछ कर रही है।
Also Read: Good News For Cricket Lovers दाहा के पास बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम
कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी प्रधानमंत्री को भेंट की गई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…