होम / Live in Relationship Side Effects : गुरुग्राम व फरीदाबाद में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के सबसे ज्यादा मामले आए सामने

Live in Relationship Side Effects : गुरुग्राम व फरीदाबाद में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के सबसे ज्यादा मामले आए सामने

• LAST UPDATED : December 11, 2023
  • महिला आयोग के पास आने वाले केसों में ज्यादातर लिव इन के मामले

  • उठने लगी लिव इन के खिलाफ कानून बनाने की मांग

  • सांसद धर्मबीर ने लोकसभा में उठाया मामला

India News (इंडिया न्यूज़), Live in Relationship Side Effects, चंडीगढ़ : हरियाणा में लिव इन रिलेशनशिप के साइड इफैक्ट्स सामने आने लगे हैं। हरियाणा महिला आयोग के पास पहुंचे कुल मामलों में से ज्यादातर लिव इन रिलेशन से जुड़े हैं। जिस कारण अब लिव इन रिलेशनशिप के खिलाफ कानून बनाने की मांग भी अब जोर पकड़ने लगी है। भिवानी-महेंद्रगढ़ के भाजपा सांसद धर्मबीर ने तो संसद में भी ये मामला उठाते हुए सरकार से इसके खिलाफ कानून बनाने की मांग की है। एक रोचक तथ्य ये है कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों जिले पूरे प्रदेश पर भारी पड़ रहे हैं। इन दोनों जिलों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 280 मामले सामने आए हैं। ये दोनों जिले ही ऐसे हैं, जहां मामलों की संख्या तीन अंकों में है।

यूं कह सकते हैं दिल्ली से सटे होने के कारण इन जिलों को दिल्ली की हवा लग गई। यूं तो हरियाणा के कई अन्य जिले भी दिल्ली से सटे हैं, लेकिन इनमें दूसरे राज्यों से काम करने वाले लोगों की संख्या गुरुग्राम और फरीदाबाद की तुलना में काफी कम है।

महिला आयोग ने अपने यहां पहुंचे आंकड़ों का विस्तृत अध्ययन किया तो ये पाया कि उनके पास आए 2246 मामलों में से अधिकतर लिव इन रिलेशनशिप से जुड़े हुए थे। इनमें भी ज्यादातर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के मामले हैं। इधर आयोग ने 1 अप्रैल-2023 से 26 अक्टूबर तक आए मामलों की पड़ताल की तो ये पाया कि उनके पास 3 श्रेणी के मामले ज्यादा आ रहे हैं। पूरे हरियाणा में शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के 402 मामले आए, जबकि डोमिस्टक वायलेंस के 136 और दहेज मांगने के 92 मामले आए।

इन तीन जिलों में कम मामले आए सामने

चरखी दादरी, रेवाड़ी और जींद ऐसे जिले हैं जहां महिलाओं के खिलाफ ओवरआल कम मामले आए। चरखी दादरी में 8, रेवाड़ी में 13 और जींद में 19 मामले महिलाओं से जुड़े अपराधों के महिला आयोग के पास आए हैं। बलात्कार के कुल 35 मामलों में से करीब आधे मामले अकेले फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के हैं। इनमें फरीदाबाद के 7 और पलवल जिले से 8 मामले हैं।

कानून बनाने की जरूरत : सांसद धर्मबीर

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मबीर का कहना है कि लिव इन रिलेशनशिप हमारे भारतीय सभ्यता के खिलाफ है। इससे समाज में कई तरह की विकृतियां पैदा हो रही हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध भी बढ़ रहे हैं। समय की मांग है कि केंद्र सरकार को इसके खिलाफ कानून बनाना चाहिए।

ये कहना है महिला आयोग का

वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया का कहना है कि हमारे पास लगभग हर दूसरी शिकायत लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़ों की आ रही है। करीब 65 फीसदी शिकायतें लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ी हैं। शिकायत करने वाले ज्यादातर जोड़े फरीदाबाद और गुरुग्राम के हैं। इन जिलों में इस तरह के मामलों की संख्या ज्यादा होने की वजह ये है कि इनमें हरियाणा से बाहर के लोग भी रहने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : HCMS Warning : प्रदेशभर में 27 दिसंबर को ओपीडी सेवाएं बंद रखेंगे
यह भी पढ़ें : Sarpanch Shot Dead In Sonipat : सरपंच की गोलियों से भूनकर हत्या

Tags: