होम / Loharu Road Accident : एनएच 709 E पर दो कारों की हुए जबरदस्त भिड़ंत, इतने लोग हुए जख्मी

Loharu Road Accident : एनएच 709 E पर दो कारों की हुए जबरदस्त भिड़ंत, इतने लोग हुए जख्मी

BY: • LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loharu Road Accident : लोहारू में एनएच 709 ई पर बीती रात्रि को गिगनाऊ व सिंघानी के बीच एक रिट्ज कार और इग्निस कार की टक्कर हो गई, जिसमें 3 कार सवार लोग घायल हो गए। आनन-फानन में डायल 112 को सूचना दी गई जिसके टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय उप नागरिक अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Loharu Road Accident : बीच सड़क नील गाय आने से हुआ बड़ा हादसा

इग्निस कार चालक सिद्वार्थ ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ राजस्थान के लोटिया गांव से ढिगावा शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ढिगावा से लोटिया को जा रहे थे कि जैसे ही सिंघानी गांव से आगे पहुंचे वहां अचानक सडक़ पर एक नील गाय आ गई, जिसके चलते उनकी कार असंतुलित हो गई और और सामने से आ रही रिट्ज कार की लाईटों की रोशनी अधिक होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया और उनकी कार टकरा गई।

Satnali Weather : प्रदेश में यहां पारा पहुंंचा जमाव बिंदु पर, कड़ाके की ठंड, शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित

पुलिस मामले की जांच में जुटी

उन्होंने बताया कि इसमें रिट्ज कार में सवार दो लोग घायल हो गए जबकि उनको पैर में चोट लगी है व उनका एक साथी सुनील भी इसमें घायल हो गया जिसे मामूली चोटें आई हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Retired Nevi Officer Cash Theft : पानीपत में नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर को महिलाओं ने ऐसे बनाया निशाना, ठग लिए इतने रुपए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT