India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loharu Road Accident : लोहारू में एनएच 709 ई पर बीती रात्रि को गिगनाऊ व सिंघानी के बीच एक रिट्ज कार और इग्निस कार की टक्कर हो गई, जिसमें 3 कार सवार लोग घायल हो गए। आनन-फानन में डायल 112 को सूचना दी गई जिसके टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय उप नागरिक अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इग्निस कार चालक सिद्वार्थ ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ राजस्थान के लोटिया गांव से ढिगावा शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह में शिरकत करने के बाद ढिगावा से लोटिया को जा रहे थे कि जैसे ही सिंघानी गांव से आगे पहुंचे वहां अचानक सडक़ पर एक नील गाय आ गई, जिसके चलते उनकी कार असंतुलित हो गई और और सामने से आ रही रिट्ज कार की लाईटों की रोशनी अधिक होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया और उनकी कार टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इसमें रिट्ज कार में सवार दो लोग घायल हो गए जबकि उनको पैर में चोट लगी है व उनका एक साथी सुनील भी इसमें घायल हो गया जिसे मामूली चोटें आई हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा से लेकर पंजाब और राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल अब…
हरियाणा में चलते वाहनों में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा…
वारदात के बाद मैरिज होम का एरिया सील India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri…
सर्दियों का मौसम खाने-पीने का मजा दोगुना कर देता है, लेकिन साथ ही सर्दी-जुकाम और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Festival : अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह कुरुक्षेत्र में…
हरियाणा में तीन दिन से किसान आंदोलन शांत था। उसके पीछे का कारण ये था…