India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest At Shambhu Railway Track : हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने सभी उपायुक्तों-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के निपटान के लिए सोशल मीडिया टीम गठित करें। अनुराग अग्रवाल आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव प्रबन्धन को लेकर सभी उपायुक्तों-सह-जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला उपायुक्तों से कहा कि वे प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों की वर्नेबल मैपिंग करवाएं ताकि लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारियों तथा वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग करवाई जाए। इसके साथ ईवीएम मशीनों का पहले दौर का रैंडमाईजेशन किया जाए और 13 मई से पहले दूसरे दौर का भी रैंडमाईजेशन किया जाए।
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में नए वोट बनवाने के लिए 26 अप्रैल तक कोई भी फार्म-6 लम्बित न रहे। उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक की आयु वाले मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं के घर से वोट डालने का विकल्प समय रहते ले लिया जाए ताकि उन्हें वोट डालने में कोई दिक्कत न आए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व्यक्तिगत रूप से पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण करें और निर्वाचन विभाग को इसका प्रमाणीकरण भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें), शहरी स्थानीय निकाय विभाग लोकसभा चुनाव अवधि के दौरान जिन पुराने भवनों व ईमारतों में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, उन्हें न गिराया जाए।
उन्होंने कहा कि बूथ लेवल जागरूकता ग्रुप बनाया जाए जोकि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने शहरी क्षेत्रों में मतदान को बढ़ाने के लिए क्यू मैनेजमेंट ऐप लांच किया है ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन लगने वाले लाइन की जानकारी मिल सके और उसे वोट डालने के लिए ज्यादा देर इंतजार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को इस ऐप के बारे में ट्रेनिंग दी जाए।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest At Shambhu Railway Track : रेलवे ट्रैक जाम करने गए किसानों और पुलिस के बीच में धक्का मुक्की
यह भी पढ़ें : Liquor Scam Case : अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, 23 तक अभी रहना होगा तिहाड़ में
यह भी पढ़ें : Patanjali Ads Case : सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…