होम / Love Couple Consumed Poison : फरीदाबाद में प्रेमी जोड़े ने थाने में निगला जहर, हालत गंभीर

Love Couple Consumed Poison : फरीदाबाद में प्रेमी जोड़े ने थाने में निगला जहर, हालत गंभीर

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Love Couple Consumed Poison, चंडीगढ़ : फरीदाबाद थाने में एक प्रेमी जोड़े द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है, जिस कारण दोनों की तबीयत काफी खराब हो गई है। मंजर देख पुलिस कर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए। बता दें कि यहां कि जवाहर कॉलोनी निवासी एक किशोरी (17) स्कूल में साथ पढ़ने वाले युवक (20) के साथ घर से कहीं चली गई थी। जिस कारण लड़की के परिजनों ने भी उक्त युवक के खिलाफ शादी की नीयत से बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया था।

दोनों नागरिक अस्पताल में दाखिल

पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि दोनों खुद ही थाने में पहुंच गए और पुलिस और परिजनों के सामने ही फिनाइल की दो गोलियां गटक ली। हालात को देखते हुए थाने में स्थिति कुछ और ही हो गई। पुलिस कर्मियों ने तुरंत ही दोनों को नागरिक अस्पताल भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें : Anurag Taunt on BJP : भाजपा सरकार में 40 पेपर लीक हो चुके, कोई भी परीक्षा सही ढंग से नहीं हो पा रही : अनुराग ढांडा

Tags: