होम / Love Triangle: शख्स ने पहले किया दोस्त का कत्ल फिर जेल जाने के बाद की खुदकुशी

Love Triangle: शख्स ने पहले किया दोस्त का कत्ल फिर जेल जाने के बाद की खुदकुशी

• LAST UPDATED : April 13, 2021

झज्जर/जगदीप सिंह

कुछ दिन पहले का मामला था जिसमें एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर शक के चलते अपने साथी हाकिम की हत्या कर दी थी. बता दें हत्या करने वाले पंजाब के किसान कुलवन्त ने मंगलवार को झज्जर की दुलीना जेल के बाथरूम में आत्महत्या कर ली है. कुलवन्त द्वारा जेल के बाथरूम में कपड़े की चादर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. जिसकी पुष्टि स्वयं पुलिस ने की है।

परिजनों ने शव को लेजाने से किया मना

घटना के बाद जेल प्रबन्धन और लोकल पुलिस की ओर से कुलवंत के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन कुलवंत के परिजनों ने फिलहाल कुलवंत का शव लेने से मना कर दिया है. पुलिस की माने तो फोन पर हीं कुलवंत के परिजनों ने बताया है, कि वह कुलवंत द्वारा हत्या किए जाने और जेल जाने के बाद से ही उसे बेदखल कर चुके हैं. फिलहाल उनका कुलवंत से कोई वास्ता नहीं है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह कुलवंत के परिजनों को जेल अधीक्षक से सूचना मिली थी, कि पंजाब के मोंगा जिले के रहने वाले कुलवन्त नामक एक हवालाती ने जेल के बाथरूम में चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किए जाने के बाद मृतक कुलवन्त के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर, भेजे जाने के साथ कुलवंत के परिजनों से बातचीत की गई और पूरे की मामले की जानकारी दी।

लेकिन पुलिस का कहना है कि कुलवंत के परिजनों ने फिलहाल शव लेने से मना कर दिया है. पुलिस का यह भी कहना है, कि वह इस मामले में कुलवंत के परिजनों को उनके गांव,गांव के सरपंच और वहां की लोकल पुलिस को भी सूचना भेजेगी, उसके बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT