Love Triangle: शख्स ने पहले किया दोस्त का कत्ल फिर जेल जाने के बाद की खुदकुशी

झज्जर/जगदीप सिंह

कुछ दिन पहले का मामला था जिसमें एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर शक के चलते अपने साथी हाकिम की हत्या कर दी थी. बता दें हत्या करने वाले पंजाब के किसान कुलवन्त ने मंगलवार को झज्जर की दुलीना जेल के बाथरूम में आत्महत्या कर ली है. कुलवन्त द्वारा जेल के बाथरूम में कपड़े की चादर से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. जिसकी पुष्टि स्वयं पुलिस ने की है।

परिजनों ने शव को लेजाने से किया मना

घटना के बाद जेल प्रबन्धन और लोकल पुलिस की ओर से कुलवंत के परिजनों को इस मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन कुलवंत के परिजनों ने फिलहाल कुलवंत का शव लेने से मना कर दिया है. पुलिस की माने तो फोन पर हीं कुलवंत के परिजनों ने बताया है, कि वह कुलवंत द्वारा हत्या किए जाने और जेल जाने के बाद से ही उसे बेदखल कर चुके हैं. फिलहाल उनका कुलवंत से कोई वास्ता नहीं है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह कुलवंत के परिजनों को जेल अधीक्षक से सूचना मिली थी, कि पंजाब के मोंगा जिले के रहने वाले कुलवन्त नामक एक हवालाती ने जेल के बाथरूम में चादर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किए जाने के बाद मृतक कुलवन्त के शव को पोस्टमॉर्टम कराने के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर, भेजे जाने के साथ कुलवंत के परिजनों से बातचीत की गई और पूरे की मामले की जानकारी दी।

लेकिन पुलिस का कहना है कि कुलवंत के परिजनों ने फिलहाल शव लेने से मना कर दिया है. पुलिस का यह भी कहना है, कि वह इस मामले में कुलवंत के परिजनों को उनके गांव,गांव के सरपंच और वहां की लोकल पुलिस को भी सूचना भेजेगी, उसके बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन दिन का पुलिस रिमांड…

1 hour ago

Fatehabad News : नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रहे सरपंच के घर पर बदमाशों का हमला, बरसाए पत्थर, आखिर क्या है मामल !!

फतेहाबाद के जाखल इलाके के सरपंच के घर अज्ञात लोगों ने बरसाए पत्थर सीसीटीवी कैमरे…

2 hours ago