आज समाज डिजीटल
Sapna Choudhary : हरियाणा की मशहूर डांसर का विवादों से लंबे समय से नाता रहा है। पिछले दिनों भी सपना चौधरी विवादों का हिस्सा रही है। सपना पर पिछले दिनों एक कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा भी वापिस करने के आरोप लगे हुए थे। इसी मामले को लेकर सपना सुनवाई के लिए आदालत में नहीं पहुंची।
इसके बाद लखनऊ कोर्ट ने सपना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने का आदेश दिया। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी ने मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को मुकर्रर की है।
अदालत को सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने हैं, इसलिए उन्हें कोर्ट में हाजिर रहना बेहद जरूरी है। इस मामले में अपने खिलाफ एफआईआर लिखे जाने के बाद सपना चौधरी ने शिकायत को खारिज करने का आवेदन दिया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। ये एफआईआर सपना के खिलाफ आशियाना पुलिस स्टेशन में साल 2018 में 14 अक्टूबर को लिखी गई थी।
Also Read : President Visit To Haryana राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई आदर्श ग्राम योजना पर मुहरः मुख्यमंत्री
अदालत में दायर की गई शिकायत में बताया गया है वर्ष 2018 में 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक का शो होना तय किया गया था, लेकिन सपना नहीं पहुंची। शो को देखने के लिए लोगों ने 300-300 रुपए देकर टिकट खरीदी थी, लेकिन जब 10 बजे तक सपना नहीं आई तो दर्शकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया था। सपना के अलावा प्रोग्राम के आॅर्गेनाइजरों जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्यय आदि शमिल हैं।
Also Read : Swachh Survekshan 2021 में हरियाणा को मिला एक स्टेट अवार्ड
Also Read : Air Pollution इन पर प्रदूषण का ज्यादा असर, ऐसे हो सकता है बचाव