होम / Ludhiana Blast राष्ट्रविरोधी तत्व अशांति फैलाने की कर रहे कोशिश : चन्नी

Ludhiana Blast राष्ट्रविरोधी तत्व अशांति फैलाने की कर रहे कोशिश : चन्नी

• LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज, लुधियाना:

Ludhiana Blast लुधियाना की अदालत में हुए विस्फोट को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर राष्ट्रविरोधी तत्व यहां अशांति फैलाने की फिराक में हैं। उन्होंने कहा, पहले अमृतसर और कपूरथला में बेअदबी की कोशिश की गई। जब इसमें शरारती तत्व सफल नहीं हुए तो वे ऐसी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। सीएम ने कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा, राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट है और हम लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील करते हैं। सीएम ने भी आज शहर में एक जनसभा को संबोधित करना था।

NIA करेगी मामले की जांच (Ludhiana Blast)

पुलिस ने बताया कि विस्फोट जिला एवं सत्र अदालत परिसर की दूसरी मंजिल में दिन में करीब एक बजे हुुआ। इसमें दो लोगों की मौत हुई है और चार अन्य जख्मी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का निर्णय लिया गया है। घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहा है।

बाथरूम के पास क्षत-विक्षत शव मिला (Ludhiana Blast)

पुलिस के अनुसार विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि इससे अदालत की पूरी इमारत हिल गई और एक दीवार भी ढह गई। उस समय अदालत में काफी लोग मौजूद थे।

विस्फोट के कारण इमारत में लगे लगभग सभी शीशे टूट गए हैं। छत पर चारों तरफ खून पड़ा था। वहीं बाथरूम के पास एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत हालत मेें शव मिला है। धमाके से इमारत को काफी नुकसान हुआ है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अदालत परिसर को घेर लिया है। जगह-जगह नाके लगा दिए गए हैं।

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की सरकार बनी तो क्या बनेंगे भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री? खुद किया रास्ता साफ
Haryana Elections 2024: दीपेंद्र सिंह हुड्डा की बड़ी प्रतिक्रिया, कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने पर क्या बोले?
CM Yogi: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी ने भरी हुंकार, बोले- ‘ कांग्रेस के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, ये बिना पेंदी के लोटे हैं…’
Haryana Assembly Elections: बृजेन्द्र सिंह ने किया बड़ा दावा, अब कांग्रेस ने कुमारी सैलजा के BJP में शामिल होने की संभावनाओं पर तोड़ी चुप्पी
Haryana Assembly Elections: देवेंद्र कादियान का प्रचार करने का अनोखा तरीका, विदेशों से धमकियां मिलने का लगाया आरोप
Arvind Kejriwal: चुनावी दौर में बढ़ी हलचल, अरविंद केजरीवाल ने किस पर किए सवालों के बरसात?
Punjab Haryana High Court: पुलिस के एसपी से लेकर थाना स्टाफ पर कार्रवाई की तलवार, सरकारी वकील से हुआ विवाद
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox