India News (इंडिया न्यूज़), Luxury Car Theft Gang, चंडीगढ़ : कुरुक्षेत्र सीआईए-2 ने लग्जरी कार चुराने वाले हाईटेक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मास्टरमाइंड दीपक खन्ना निवासी उत्तम नगर और भूपिंद्र सिंह निवासी मोती नगर पश्चिमी दिल्ली के साथ उनसे चोरीशुदा कार खरीदने और बेचने वाले गुरमीत सिंह निवासी किशोर नगर ताजपुर रोड लुधियाना पंजाब को दबोचा है। इतना ही नहीं, आरोपियों से चोरीशुदा 6 लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। मालुम हुआ है कि आरोपी टोयोटा कंपनी की कार स्कैनर की मदद से चुराते थे। फिलहाल अदालत के आदेश से उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
शिकायत दर्ज कराते हुए अमन खुराना निवासी गुरुनानक काॅलोनी पिहोवा ने बताया था कि 8 फरवरी को कुरुक्षेत्र के सेक्टर-4 में दोस्त के घर के सामने ही खड़ी की थी लेकिन अगली सुबह गाड़ी वहां नहीं थी। इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाना सदर थानेसर में केस दर्ज कर जांच सीआईए-दाे ने आरोपी गुरमीत सिंह को दबोचकर अदालत से 10 दिन के रिमांड लिया। गुरमीत सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी दीपक खन्ना और भूपिंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया।
मालूम हुआ है कि जो कारें बरामद हुई हैं वे कारें कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर और पानीपत से चुराई गई थी। दो कार आई-20 व टोयोटा इनोवा को आरोपी वारदात में इस्तेमाल करते थे। साथ ही उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल स्कैनर मशीन, चाबियां और टूल किट भी मिले हैं।
सीआईए-2 प्रभारी मोहन लाल ने कहा कि आरोपी दीपक खन्ना सबसे पहले गाड़ी के शीशे को आराम से तोड़ता थी फिर स्कैनर की सहायता से मास्टर चाबी के साथ कार को स्टार्ट कर ले जाता था। चोरी करने के बाद आरोपी गाड़ी को ढाई-तीन लाख रुपए में लुधियाना निवासी आरोपी गुरमीत सिंह को बेच देता था। वहीं आरोपी गुरमीत इन चोरी की गई गाड़ियों को फाइनेंस की बताकर या दूसरे राज्यों से गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाकर महंगी बेच देता था।
यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Rewari : मातम में बदलीं खुशियां, शादी से लौट रहे 5 लोगों की हादसे में मौत
यह भी पढ़ें : Bahadurgarh-Mahendergarh Accident : बहादुरगढ़ में 2 सगे भाइयों सहित 3 छात्रों की अकाल मौत
यह भी पढ़ें : Dry Ice : क्या होता है ड्राई आइस, गुरुग्राम के रेस्तरां में इसे खाने से आने लगीं खून की उल्टियां
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…