India News Haryana (इंडिया न्यूज), Madlauda Arhatiya Association : इसराना से नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार का वीरवार को मडलौडा में जगह -जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक गांव मडलौडा में सभी धार्मिक स्थलों पर माथा टेक कर पूजा अर्चना भी की। मडलौडा अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन व किसानों ने उनका भव्य स्वागत किया।
कृष्ण लाल पंवार ने सभी व्यापारियों व कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा उन्हें मंडी में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सभी को विजय की बधाई देते हुए कहा कि ये जीत आप सबकी इसराना हल्के की 36 बिरादरी की जीत है। वहीं भाजपा सरकार पिछले 10 वर्षों की तरह किसानों तथा व्यापारियों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। हरियाणा की जनता ने प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचने का काम किया है।
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश व प्रदेश के साथ–साथ हल्के में भी पहले की तरह विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह हल्के की समस्त जनता की आवाज सुनने के लिए रात के 12 बजे भी तैयार रहेंगे। वहीं हल्के के सभी गांवों में समान रूप से विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी। इस दौरान मडलौडा आढ़ती एसोसिएशन के उप प्रधान दीपक गर्ग ने पंवार का मंडी के सभी प्रतिनिधियों के साथ स्वागत करते हुए उनका धन्यवाद किया।
इस दौरान दीपक गर्ग ने पंवार को मंडी से संबंधित समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया। जिस पर कृष्ण लाल पंवार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मार्किट कमेटी की सचिव को सभी समस्याएं तय समय सीमा में दुरुस्त करने से के निर्देश दिए। इस अवसर पर बिजेंद्र टामक प्रधान, अनिल पंवार,श्याम सुंदर, विजय छाबडा,विनय गुप्ता, नरेंद्र राठी बाल जाटान,घनश्याम बंसल,अश्वनी गर्ग सहित सैकड़ों की संख्या में अन्य आढ़ती व किसान मौजूद रहे।
Ram Bilas Sharma महेंद्रगढ़ के विधायक को जीत की दी बधाई, महेंद्रगढ़ विकास में सहयोग का किया वादा
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…