होम / Kamlesh Dhanda : कलायत से भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा के खिलाफ़ महापंचायत

Kamlesh Dhanda : कलायत से भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा के खिलाफ़ महापंचायत

• LAST UPDATED : September 7, 2024
  • कमलेश ढांडा को टिकट देने का विरोध क़र रहे हैं 36 बिरादरी के लोग
  • महापंचायत का फैसला कमेटी बनाकर खड़ा करेंगे अपना आज़ाद उम्मीदवार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kamlesh Dhanda : जब से भाजपा की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट आई है,  तब से पूरे हरियाणा में भाजपा के उम्मीदवारों के प्रति खिलाफत और बग़ावत देखने को मिल रही हैं। कलायत विधानसभा में भाजपा द्वारा पूर्व राज्यमंत्री कमलेश ढांडा को दोबारा उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टी के अंदर और बाहर इस निर्णय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

Kamlesh Dhanda : पंचायत के द्वारा एक साझा आज़ाद उम्मीदवार उतारने की बात हुई

कलायत में भी भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा के लिए भी खिलाफत के स्वर उठते नज़र आए। 36 बिरादरी के लोगों ने एक महापंचायत बुलाई, जिसमें भाजपा के द्वारा अन्य कैंडिडेट्स के नाम पर विचार न करके कमलेश ढांडा को टिकट देना एक मुख्य मुद्दा था और 36 बिरादरी की पंचायत के द्वारा अपना अलग उम्मीदवार खड़ा करना चर्चा का विषय बना रहा। ज्यादातर लोगों के स्वर कमलेश ढांडा के खिलाफ उठते नज़र आए। पंचायत के द्वारा एक साझा आज़ाद उम्मीदवार उतारने की बात हुई, जिसमें सभी के द्वारा एक फ़ैसला लिया गया कि एक कमेटी बनायी जाएगी, जो इस पूरे फैसले पर विचार करेगी।

कमलेश ढांडा की खिलाफत

जैसा कि महापंचायत  के पोस्टर बनवाए गए थे, जिनमें पूरी तरह से कमलेश ढांडा की खिलाफत की गई थी। वैसा ही महापंचायत में पूरी तरह है। स्वर कमलेश ढांडा के ख़िलाफ़ उठते नज़र आए, लेकिन कई वक्ताओं ने अन्य पार्टियों के विषय में भी कहा कि सभी पार्टियों के द्वारा हमारे स्थानीय समाजों की अनदेखी की गई है इसलिए हम अपना आज़ाद उम्मीदवार खड़ा करेंगे। एक अन्य बात की भी चर्चा मंच से सुनने को मिली कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची अब भी बाक़ी है अगर स्मृति में उनके किसी कैंडिडेट का नाम आता है तो उस पर भी विचार किया जा सकता है।

BJP Candidate Shakti Rani Sharma : माँ कालका के आशीर्वाद से किया शक्ति रानी शर्मा ने अपने चुनाव का शंखनाद 

Selja Spoke On Rising Inflation- हंगर इंडेक्स में पाकिस्तान की स्थिति भारत से ज्यादा बेहतर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox