इंडिया न्यूज, पुणे।
Maharashtra Accident महाराष्ट्र में पुणे के येरवडा (Yerwada of Pune) में इमारत ढहने से सात मजदूरों की मौत हो गई। कल देर रात यह हादसा हुआ। इसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर राहुल श्रीरामे ने यह जानकारी दी। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों के अनुसार हताहत बिहार के हो सकते हैं।
श्रीरामे के मुताबिक हादसा येरवडा में शास्त्री वाडिया बंगले के पास उस समय हुआ जब एक बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। इस बीच अचानक भारी भरकम 16 एमएम के लोहे के सरिए से बुनी जाली मजदूरों पर गिर गई। मजदूर जाली के नीचे दब गए और इनमें से कई के शरीर में सरिया घुस गया। सूचना के बाद पुलिस व दमकल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर कटर से काटकर हताहतों को बाहर निकाला।
प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने Tweet कर कहा, पुणे में अंडरकंट्रक्शन बिल्डिंग में हुए हादसे से मैं बहुत आहत हूं। मेरी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है और मैं सभी घायल के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। शुरूआती जांच से पता चला है कि घटनास्थल पर एहतियाती उपायों की कमी के कारण यह हादसा हुआ।