जींद/रोहताष भोला
किसान महापंचायत में अबतक महिलाएं केवल महापंचायतों और प्रदर्शनों में ही दिखाई देती थीं पर अब तो खुद ही किसान महिला महापंचायत का आयोजन कर लिया है, ‘जींद में महिला पंचयात अधिकारों की लड़ाई में अकेला नहीं है धरती पुत्र’, यह बात सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष दहिया ने जींद के कंडेला गांव महिला किसान पंचायत में कही, डॉक्टर संतोष ने बताया कि इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा 300 किसानों की मौत और 300 दिन से धरने पर बैठे किसानों की सुध लेने वाला देश में कोई भी नहीं है, क्या यही लोकतंत्र है जहां लोग सड़कों पर हैं लेकिन सत्ताधारी लोग आराम से अपनी दिनचर्या में व्यस्त हैं, क्या करें कि आज कंडेला में सर्व जातीय सर्व खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष दहिया की अध्यक्षता में महिला किसान महापंचायत की गई, जिसमें आयोजक की भूमिका सुदेश कंडेला ने निभाई।
उन्होंने कहा कि हम सब महिलाएं किसानों के साथ हैं, क्योंकि महिलाएं भी खेती-बाड़ी कर रहीं हैं, सरकार को सख्ते में नहीं रहना चाहिए कि वह इस आंदोलन को किले गाड़ कर या दीवारें खींचकर बंद नहीं करवा सकते हैं, अब हम आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, डॉक्टर संतोष दहिया ने कहा कि 300 से ज्यादा दिन सड़कों पर गुजारने के बावजूद भी किसान डटा हुआ है, का यह मतलब है कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आपको उनकी बात सुननी ही पड़ेगी, आज देश के हालात बेहद खराब हैं जहां जात पात का जहर घोला जा रहा है वहीं सारी की सारी इन्वेस्टमेंट गुजरात तक सीमित रह गई है, क्योंकि गुजरात धोलेरा स्मार्ट ग्रीन सिटी बनाई जा रही है जिसमें सिंगापुर, दुबई, दिल्ली और मुंबई से भी ज्यादा बड़ा और खूबसूरत और शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं, पूरा का पूरा शहर इंटरनेट जैसी सुविधाओं से लैस है, जिसमें एयरपोर्ट, हॉस्पिटल्स ,मेट्रो स्टेशन ,10-10 लेन की सड़कें बनाई जा रही हैं लेकिन क्या कारण है कि प्रचार नहीं किया जा रहा।
साथ ही वे बोलीं कि किसान पहले ही गरीबी की मार झेल रहा है उसके बावजूद उसके खरीदे गए उपकरणों पर 12% जीएसटी और 5 परसेंट कीटनाशकों पर देना पड़ रहा है, एक्ट्रेस सोनिया मान ने कहा कि लोगों को वोट देते वक्त इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि उनके लिए कौन खड़े हैं, और कौन उन्हें धोखा देकर सत्ता पर बैठ गए हैं, सुदेश गोयत ने कहा कि हम सब महिलाएं किसानों के साथ हैं।
सूनैना सिंह चौटाला ने कहा कि हम सब किसानों के साथ हैं कानून वापस लेने के बाद ही वापसी करेंगे, महापंचायत की अध्यक्षता कर रहीं संतोष दहिया के तीन प्रस्ताव पारित किए गए पहला तीनों कानून जल्द से जल्द वापस लिए जाएं दूसरा महिलाओं को किसान का दर्जा मिले तीसरा किसानों के खरीदे जा रहे उपकरणों पर 12% जीएसटी हटाई जाए।