प्रदेश की बड़ी खबरें

Mahipal Dhanda : ‘अभी बड़ा परिवर्तन करना बाकी है’, शिक्षा मंत्री ने कहा जहां-जहां खामियां दिख रही हैं उन पर कार्य किया जा रहा

  • गांव-गांव प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी
  • हर बृहस्पतिवार को खुला दरबार लगाकर सुनी जा रही जनता की समस्याएं

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : हरियाणा के शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने 6 गांव के धन्यवादी दौरे के दौरान शनिवार को कुटानी व बराना में कहा कि हिंदुस्तान को जगतगुरु के सिंहासन पर बैठाना हमारा लक्ष्य है ।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस व सरदार पटेल के सपनो को साकार करने को लेकर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।

Mahipal Dhanda : विकास में किसी प्रकार की कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा

मंत्री ने कहा कि पानीपत ग्रामीण के विकास में किसी प्रकार की कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा। ईमानदारी, निष्ठा के साथ काम किया जाएगा व उनका पूरा जोर सामूहिक कार्यों पर रहेगा। मंत्री ने कहा कि पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर 42 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च की जा चुकी है। आगे भी क्षेत्र में विकास की गति जारी रहेगी। ग्रामीणों ने पगड़ी पहन कर व बुके देखकर उनका अभिनंदन किया।

विकास की गति पर और बल दिया जाएगा

ग्रामीणों ने जो सामूहिक मांग पत्र मंत्री को सौंपा उसे उन्होंने पूरा करने का आश्वासन दिया। शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विकास की गति पर और बल दिया जाएगा। अभी बड़ा परिवर्तन करना बाकी है। इसको लेकर प्रयास किये जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हमें बेटियों को अवसर प्रदान करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व राज्य का नाम रोशन कर रही है।

 नैतिक मूल्यों पर भी ध्यान देना होगा

मंत्री ने आह्वान किया कि हमें बेटियों को इस योग्य बनना होगा ताकि वो शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ सके, कुपोषण से बचाव कर सके। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके। हमे अपने  नैतिक मूल्यों पर भी ध्यान देना होगा। यह सब हमारे अथक प्रयासों से ही हो पाएगा। मंत्री ने कहा कि कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कार्य किया जा रहा है। जो पूरी तरह जनता के हित में है। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ने व चांद तारों से आगे ले जाने को लेकर सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आई है। जिसमें प्रतिभाओं का हनन नहीं होगा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा।

युवा अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते थे..अब ऐसा नहीं होगा

नई शिक्षा नीति हर भाषा में है। पहले भाषा की वजह से प्रतिभाए आगे नहीं बढ़ पाती थी। युवा अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। नई शिक्षा नीति में इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।  मंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में  प्रदेश में विकास की गति बढ़ाई गई है। इस बार विकास की और गति प्रदान की जाएगी व देश की पूंजी युवा को नई शिक्षा नीति आगे बढ़ाने में  सहयोग प्रदान करेगी। मंत्री ने कहा कि भारत के उज्जवल भविष्य को लेकर हमें चिंता करनी चाहिए व सिस्टम को कोसने की बजाय लोकतंत्र में अपनी शुद्ध भूमिका निभानी चाहिए।

हमें बेटियों का हर क्षेत्र में प्रोत्साहन करना होगा

शिक्षा पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की जमीन से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया था। जिसका असर आज पूरे देश में दिखाई पड़ रहा है। वर्तमान में 1000 लड़कों के पीछे 951 बेटियां हैं। यह प्रतिशत आने वाले समय में और बढ़ेगा। हमें बेटियों का हर क्षेत्र में प्रोत्साहन करना होगा। मंत्री ने कहा कि जो कमियां शिक्षा के अंदर नजर आ रही थी उनमें सुधार किया जा रहा है। भारत देश मजबूत है व मजबूत राजनीतिक सोच रखता है। पूरी दुनिया में भारत के लिए रास्ते खुल गए हैं। अब देश में प्रतिभाओं का भविष्य सुनहरा होगा।

मंत्री ने कहा कि हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जहां-जहां खामियां दिखाई दे रही है उन पर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से निवेदन किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में सरकारी स्कूलों में बच्चों को डालें ताकि उनका भविष्य स्वर्णिम हो सके।

बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हें बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो बच्चे प्रतिभाशाली हैं उन्हें गांव में ऑनलाइन शिक्षा के तहत बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा। उन्हें यह शिक्षा मुफ्त में दी जाएगी। अब अभिभावकों को महंगे इंस्टिट्यूट  की तरफ नहीं देखना होगा। गांव में 40-40, 50-50  बच्चों का ग्रुप बनाकर उन्हें बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जाएगा, ताकि वे एमबीबीएस या पीएमटी की तैयारी घर बैठ कर सके।  मंत्री ने कहा कि  उनके पास बुजुर्गों, महिलाओं से संबंधित कोई भी आईडिया है वह इसे शेयर कर सकते हैं।

उन्होंने लोगों से बड़ी मात्रा में सुझाव देने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि देश निर्माण को लेकर सभी को सुझाव देने चाहिए क्योंकि किसी का सुझाव विकास के रास्ते में क्रांति ला सकता है। कई गांव में ग्रामीणों ने अपनी मांग पत्र भी मंत्री के समक्ष रखा जिसे पूरा करने का मंत्री ने आश्वासन दिया।

Kumari Selja : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही ये योजना…कुमारी सैलजा का कचरा प्रबंधन पर बयान, बोलीं- योजना के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले

Panipat News : सरकारी कार्य में बाधा डालने व अवैध रूप से पैसे मांगने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Panipat News : मुजफ्फरनगर कोर्ट में तारीख पर पेशी के लिए घर से निकले युवक का नहीं लगा कोई सुराग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के…

51 mins ago

Gurugram Good Governance Day : मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय समारोह में की शिरकत, सरकारी सेवकों को जनसेवा के लिए दिया सुशासन का संदेश

बोले- अधिकारियों को अधिक संवेदनशीलता, सहानुभूति और समझदारी के साथ उनके पास आने वाले आम जनमानस…

3 hours ago