होम / Main Announcements of Haryana Budget : जानें प्रदेश के बजट की मुख्य घोषणाएं

Main Announcements of Haryana Budget : जानें प्रदेश के बजट की मुख्य घोषणाएं

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : February 23, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Main Announcements of Haryana Budget, चंडीगढ़ : विधानसभा में आज हरियाणा का बजट पेश किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 170,490. 84 लाख करोड़ की तुलना में 11 फीसदी बढ़ोतरी के साथ वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल 189,876,.61 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बजट में अहम पहलू ये रहा है कि किसी भी तरह का कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया। 

  • बजट में 62000 एकड़ जलभराव और लवणीय भूमि को सुधारने का लक्ष्य रखा गया।
  • प्रदेश में 8 पशु चिकित्सालय और 18 पशु औषधालय खोले जाएंगे।
  • इसके अलावा 1 लाख से कम सालाना आय वाले लोगों को हर साल 1000 किलोमीटर सालाना फ्री बस ट्रैवल की सुविधा दी जाएगी।
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 60 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
  • सफाई कर्मचारियों के 7326 अतिरिक्त पदों को सेंक्शन करने को मंजूरी।
  • प्रदेश में बड़े शहरों में कुल 25 सभागार बनाए जाएंगे। 
  • गुरुग्राम में 3400 करोड़ और फरीदाबाद में 1200 करोड़ वाटर सप्लाई और सीवेज सिस्टम पर खर्च होंगे।
  • मुख्य आवास योजना के तहत लाभार्थियों को फ्लैट व प्लॉट देने पर 1 हजार करोड़ खर्च होंगे। 
  • हरियाणा में वर्तमान की 1100 स्पोर्ट्स नर्सरी के अलावा 400 नई नर्सरी खोली जाएंगी।
  • नई स्कीम के तहत 1.80 लाख से कम आय वालों को ई स्कूटी खरीदने पर पांच हजार की सब्सिडी दी जाएगी।
  • शहीदों के परिजनों को अब 50 लाख की बजाय 1 करोड़ की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
  • प्रदेश में 9000 किलोमीटर लंबी सड़कों के सुधारीकरण का काम होगा, वहीं नाबार्ड स्कीम के तहत 300 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण होगा।
  • 100 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।
  • किसानों का आबियाना खत्म किया जाएगा, इससे 4299 गांवों में लाभार्थियों को 140 करोड़ का फायदा होगा।
  • प्रदेश के पांच जिलों में 450 नई इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी, पानीपत में सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है।
  • नूंह, रोहतक और यमुनानगर में नई हवाई पट्टी का निर्माण होगा।
  • एफसीआर द्वारा जमीन की खरीद के लिए 10 हजार एकड़ का लैंड बैंक स्थापित होगा।
  • कुरुक्षेत्र में 5 एकड़ में रविदास मेमोरियल का निर्माण होगा।
  • ग्राम पंचायत लेवल पर 620000 फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन दिए जाएंगे।
  • 1000 नए हित स्टोर खोले जाएंगे। 
  • योगशालाओं सहित 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे।
  • 3 से 6 लाख की वार्षिक आय वालों को 4 हजार के वार्षिक अंशदान और 6 लाख से अधिक आय वालों को 5 हजार के वार्षिक अंशदान पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • 70 हजार नए सोलर पंप लगाए जाएंगे। 
  • स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक भत्ता 25 हजार से 40 हजार मासिक किया जाएगा।
  • गांवों में 100 नए बस क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे। 
  • स्मारकों के संरक्षण के लिए 100 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।
  • हिसार में इंटीग्रेटेड एविएशन हब का निर्माण किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : Farmers Protest LIVE Updates : हार्ट अटैक से एक और किसान की मौत

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Day 11 : आज देशभर में ब्लैक डे, 26 को टैक्टर मार्च

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT