होम / BSP Leader Harbilas Murder Case : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बसपा नेता हरबिलास गोलीकांड का मुख्य शूटर, पुलिस के तीन जवान घायल 

BSP Leader Harbilas Murder Case : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बसपा नेता हरबिलास गोलीकांड का मुख्य शूटर, पुलिस के तीन जवान घायल 

BY: • LAST UPDATED : January 29, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), BSP Leader Harbilas Murder Case : अंबाला के नारायणगढ़ में हुए बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास गोलीकांड का मुख्य शूटर सागर पुलिस की धरपकड़ के दौरान मारा गया। मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में पुलिस के दो से तीन जवान भी घायल हुए हैं। मुख्य शूटर सागर के शव को छावनी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।  इस दौरान दो से तीन पुलिस वाले भी घायल होने की सूचना है।

BSP Leader Harbilas Murder Case : दो लाख के ईनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि बीते दिनों अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा के प्रदेश सचिव  हरबिलास की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके दो साथी घायल हुए थे। वहीं शूटर सागर के शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के सब गृह में रखवा दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) हरबिलास की पांच गोलियां मारकर की गई हत्या की जिम्मेदारी दो लाख के ईनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी। फरार होने के तीन दिन बाद वेंकट गर्ग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए कहा कि नारायणगढ़ कॉम्प्लेक्स में जो हत्याकांड हुआ है, वो मैंने किया है।

सब्र करो सबका हिसाब होगा

जो भी हमारे खिलाफ वालों का साथ देगा या कोई संबंध रखेगा, उसका यही हाल करूंगा। किसी को तंग न करें। मेरा किसी गैंग से कोई लिंक नहीं है।’ सब्र करो सबका हिसाब होगा। यह तो शुरुआत है। इस पोस्ट के बाद पुलिस ने साइबर सैल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। दरअसल, वेंकट गर्ग सहित अजय, अरुण, साहिल, मनीष मित्तल, तुषार, नेहाल व महिला अंजू गर्ग पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। 27 जनवरी को इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को काबू कर लिया था।

SP Sumit Kumar : जींद एसपी पर लगे यौन शोषण के आरोप मिले निराधार, कमेटी की रिपोर्ट में एसपी सुमित कुमार को मिली बड़ी राहत 

Murder News : परिजनों ने प्राकृतिक मौत मानकर कर दिया था बेटे का अंतिम संस्कार, सीसीटीवी कैमरे से हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT