India News Haryana (इंडिया न्यूज),Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, चरखी दादरी के जिले के गांव मोरवाला के पास एक निजी बस और ट्राला की बुरी तरह टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों क्षतिग्रस्त हो गए हैं लेकिन राहत की खबर ये है कि यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आए हैं। साथ ही और एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली वैसे ही इमलोटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई कर रही है।
भूलकर भी ये 5 फिल्मों को पैरेंट्स के साथ न देखे!
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह चरखी दादरी बस स्टैंड से एक निजी बस सवारियां लेकर झज्जर के लिए रवाना हुई थी। जब बस नेशनल हाईवे 334बी पर गांव मोरवाला के पास पहुंची तो सामने से आ रहे एक ट्राले ने उसे टक्कर मार दी। वाहनों की टक्कर होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई ज्यादा चोट नहीं आई। इस दौरान ट्राला चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। सड़क हादसे में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
subway surfers की दर्दनाक कहानी!
हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। जिस वक्त ट्रॉले ने बस को टक्कर मारी, उस वक्त बस इमलोटा बस स्टैंड से यात्रियों को उतारकर निकली ही थी। इस वजह से बस की स्पीड ज्यादा नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
आरोपी सरपंच ने किया था 20 लाख 24 हजार रुपए का गबन आरोपी को कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र…
अशोका फाउंडेशन द्वारा लगाए शिविरों से अभी तक 3000 से ज्यादा लोग लाभान्वित हो चुके…
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल…
परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Bilas…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tingling : आपको भी कभी ऐसा महसूस हुआ है कि…