इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh News (Major Accident in Barabanki): उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी (barabanki) में बड़ी सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 से ज्यादा लोग जख्मी बताए गए हैं। बता दें कि जैसे ही हादसा हुआ तो मौकास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाए। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बाराबंकी में बहराइच हाईवे पर शनिवार की अलसुबह हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस में तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें मौके पर ही चार लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चार की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल से लखनऊ केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है, बाकी 10 यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे एक डबल डेकर बस रुपईडीहा से गोवा जा रही थी और इस दौरान बस में 60 यात्री सवार थे। बस जब महंगूपुर गांव के पास पहुंची तो उसका टायर पंचर हो गया। बस चालक ने हाईवे के किनारे बस रोककर स्टेपनी बदलने लगा कि इतने में तेज रफ्तार ने बस को टक्कर मार दी और एक बड़ा हादसा हो गया।
वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी नॉर्थ पूणेंदु सिंह (ASP North Poonendu Singh) ने कहा कि सभी यात्री मजदूर वर्ग के हैं। शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। बाकी के यात्रियों को दूसरी बस से घर वापस भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : India Corona Cases Today Update : देश में आज फिर 7,000 पार केस
हरियाणा के नूह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा…
हरियाणा का मौसम इस समय बेहद खराब है। लगातार बारिश के चलते हरियाणा के तापमान…
हरियाणा में बढ़ते अपराध और दिन दिहाड़े फायरिंग से पूरा प्रदश दहला हुआ है। हाल…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन देश के लिए अत्यंत दुखदाई है। इनके…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जाने कांग्रेस में एक अलग ही मायूसी देखने…
इस समय देशभर में काफी निराशा भरा माहौल है क्यूंकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.…