India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major accident in Gurugram: प्रदेशभर में इस समय मॉनसून चल रहा है। मॉनसून के कारण कहीं कम बारिश तो कहीं बहुत ज्यादा हो रही है लेकिन प्रदेश के जिला गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया।
बता दें कि बारिश के पानी में यहां पानी में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली। वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया। बताया जा रहा है ये तीनों निजी कंपनी में काम करते थे।
हादसा भारी बारिश के दौरान इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के साथ बिजली का तार टूट कर नीचे सड़क पर गिरने से हुआ क्योंकि नीचे पानी भरा था और इसी पानी में तीन लोग करंट की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Cloudburst in Uttarakhand : भारी बारिश में बादल फटा, कई सड़कें तबाह