होम / Major Accident in Mahendergarh : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

Major Accident in Mahendergarh : तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत

BY: • LAST UPDATED : February 7, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Major Accident in Mahendergar, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला महेंद्रगढ़ के कस्बा कनीना में देर रात एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 लोगों की जान चली गई। कनीना निवासी तीनों गाहड़ा रोड स्थित एक मैरिज प्लेस में शादी समारोह से शामिल होकर पैदल ही वापस लौट रहे थे कि गाहड़ा रोड पर एक टाटा टियागो ने उनक लोगों को कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी मालूम हुई है कि उपचार के दौरान रोहतक पीजीआई में एक अन्य घायल ने भी दम तोड़ दिया।

ये हुई मृतकों की पहचान

तेज रफ्तार कार चालक दुर्घटना के बाद गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान कनीना निवासी योगेश (17), सुरेंद्र (35) व बबलू (32) के तौर पर हुई है। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Firing At Confectioner Sitaram Shop : रोहतक के मशहूर हलवाई की दुकान पर फायरिंग, मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

यह भी पढ़ें : Helper of Public Health Engineering Department Arrests : 6500 रुपए की रिश्वत लेता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का हेल्पर गिरफ्तार

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT