India news (इंडिया न्यूज़), Major Accident in Panipat, चंडीगढ़ : पानीपत में शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई। बता दें कि यहां पानीपत-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने छोटे हाथी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए जो सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। हादसा सानौली रोड पर हुआ। छोटे हाथी में 28 लोग सवार थे।
जैसे ही हादसा हुआ तो लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया। वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार जींद के जुलाना थाना क्षेत्र के कमाच खेड़ा गांव से कई लोग हरिद्वार में स्नान के लिए छोटे हाथी में सवार होकर निकले थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। उधर हादसे के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार है।
हादसे में जो लोग मारे गए हैं, उनमें कांता (45) पत्नी रामफल, मुन्नी (52) पत्नी सत्यवान, मोहित (15) पुत्र भीम सिंह और अश्वनी (22) पुत्र सज्जन सिंह शामिल हैं। वहीं घायलों में बाला (48) पत्नी फूल कुमार, रवि (17) पुत्र फुल कुमार, सज्जन (52) पुत्र रामकुमार, धूप सिंह (70) पुत्र प्रह्लाद सिंह,राकेश (32) पुत्र धूप सिंह, नन्ही (38) पत्नी भीम, अजय (23) पुत्र विजय कुमार, प्रदीप (23) पुत्र सुरेश, जय कुमार, आशा (30) पत्नी राकेश, शारदा (45) पत्नी सज्जन सिंह, रूप सिंह घायल हुए। इनमें से बाला, रवि, सज्जन, धूप सिंह व शारदा गंभीर हैं।
यह भी पढ़ें : Vikas Teerth Darshan Yatra Car Rally : उड़ीसा ट्रेन हादसे के कारण भाजपा ने स्थगित की नारनौल रैली
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident : जानिए ट्रेन हादसे में अभी तक इतने लोग मारे जा चुके