होम / Major Road Accident in Hisar : धुंध के कारण बड़ा हादसा, कार डिवाइटर से टकराई, तीन वाहन भिड़ने से चार की मौत

Major Road Accident in Hisar : धुंध के कारण बड़ा हादसा, कार डिवाइटर से टकराई, तीन वाहन भिड़ने से चार की मौत

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2025
  • पुलिस की वाहन चालकों से अपील – कोहरे के चलते फॉग लाइट का प्रयोग कर धीमी गति से चलाएं

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Hisar : हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उलकाना में घने कोहरे के कारण आज पहला बड़ा हादसा होने का दुखद समाचार सामने आया है। आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आई गाड़ी भी कार में तेजी से टकरा गई। हादसा होते ही लोग बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो इस दौरान आ रहा ट्रक लोगों पर चढ़ गया। बाद में ट्रक भी पलट गया। हादसे में कुल 4 लोगों की जान चली गई है, वहीं कुछ लोग जख्मी हैं।

उकलाना में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर पलटा ट्रक और मौके पर मौजूद पुलिस व लोग।

जानकारी के मुताबिक शनिवार का दिन उक्त लोगों पर काल बनकर आया। सुबह 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी कि घने कोहरे के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे डिवाइडर पर जा टकराई।

पीछे से आ रही ही दूसरी कार का चालक भी ब्रेक नहीं लगा सका और टक्कर हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो लोग तुरंत बचाव को लेकर भागे। लोग कार में फंसे हुए को निकाल ही रहे थे कि ट्रक ने बचाव को लेकर आए कई लोगों को कुचल दिया और पलट गया। इस पूरे हादसे ने 4 लोगों की जान ले ली।

Haryana Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, स्टेशन के निर्माण के चलते कई ट्रेनें हुईं रद्द, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी।

उधर, अग्रोहा में कार तालाब में गिरी, चालक की मौत

घने कोहरे के कारण अग्रोहा के पास एक कार सड़क किनारे तालाब में गिर गई, जिसमें चालक जीवन राम (53) की डूबने से मौत हो गई। वह शुक्रवार रात 11 बजे अपने गांव भोडिया खेड़ा लौट रहे थे कि सिवानी बोलान के पास कोहरे के कारण सड़क नहीं देख सके और कार तालाब में जा गिरी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कार को तालाब से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में बिछी कोहरे की सफेद चादर, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, IMD ने दे दी चेतावनी

Tohana: टोहाना के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर हुआ राख, मकान मालिक ने सरकार से लगाई गुहार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT