India News Haryana (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Hisar : हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उलकाना में घने कोहरे के कारण आज पहला बड़ा हादसा होने का दुखद समाचार सामने आया है। आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आई गाड़ी भी कार में तेजी से टकरा गई। हादसा होते ही लोग बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो इस दौरान आ रहा ट्रक लोगों पर चढ़ गया। बाद में ट्रक भी पलट गया। हादसे में कुल 4 लोगों की जान चली गई है, वहीं कुछ लोग जख्मी हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार का दिन उक्त लोगों पर काल बनकर आया। सुबह 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी कि घने कोहरे के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे डिवाइडर पर जा टकराई।
पीछे से आ रही ही दूसरी कार का चालक भी ब्रेक नहीं लगा सका और टक्कर हो गई। जैसे ही हादसा हुआ तो लोग तुरंत बचाव को लेकर भागे। लोग कार में फंसे हुए को निकाल ही रहे थे कि ट्रक ने बचाव को लेकर आए कई लोगों को कुचल दिया और पलट गया। इस पूरे हादसे ने 4 लोगों की जान ले ली।
घने कोहरे के कारण अग्रोहा के पास एक कार सड़क किनारे तालाब में गिर गई, जिसमें चालक जीवन राम (53) की डूबने से मौत हो गई। वह शुक्रवार रात 11 बजे अपने गांव भोडिया खेड़ा लौट रहे थे कि सिवानी बोलान के पास कोहरे के कारण सड़क नहीं देख सके और कार तालाब में जा गिरी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर कार को तालाब से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।