होम / मलेरिया मुक्त मेवात: चरणबद्ध तरीके से होगी जागरूकता

मलेरिया मुक्त मेवात: चरणबद्ध तरीके से होगी जागरूकता

BY: • LAST UPDATED : April 1, 2021

संबंधित खबरें

चंडीगढ़

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज मलेरिया मुक्त मेवात (MMM) अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की है. इसके साथ ही परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ‘अंतरा-हरि-सॉफ्टवेयर‘ लांच किया गया है।

एच.आई.वी एड्स से पीडित लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2250 रूपए प्रतिमाह वितीय सहायता

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के एच.आई.वी एड्स से पीडित लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2250 रूपए प्रतिमाह वितीय सहायता दी जाएगी. इसके अतिरिक्त जेलों में हेपेटाईटस बी और सी की जांच के लिए हरियाणा जेल, एच.सी.वी. परियोजना का दूसरा चरण भी शुरु किया. इस अवसर पर वेक्टर बोर्न डिसीज़ कंट्रोल प्रोग्राम हरियाणा की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन भी किया गया।

विज ने कहा कि मलेरिया मुक्त मेवात अभियान के पहले दौर के सफल समापन के बाद में बीमारी की घटनाओं में 97 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में जिले के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों उजीना, सुडाका और बाई के तहत आने वाले 62 गावों के 1.86 लाख लोगों के मलेरिया की मुफ़्त जॉंच और ईलाज 74 टीमों से घर-घर जाकर किए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कदमों से राज्य जल्द ही मलेरिया मुक्त हो जाएगा।

मलेरिया को खत्म करने के लिए प्रदेश के सभी पंच, सरपंच भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें

उन्होंने ने कहा कि मलेरिया को खत्म करने के लिए प्रदेश के सभी पंच, सरपंच भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें ताकि प्रदेश को 2022 तक मलेरिया मुक्त हो सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश के 7 नए ए.आर.टी सेंटर का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा एच.आई.वी के मरीजों को बेहतर जीवनयापन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण पर पहली तिमाही में एच.आई.वी और सिफलिस का पता लगाने के लिए सभी गर्भवती महिलाओं के परीक्षण को शामिल किया गया है. जो गांव की आशा वर्कर्स व ए.एन.एम से किया जाएगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने एच.आई.वी एड्स से पीडि़त लोगों को पेंशन का चेक देकर  शुरुआत की।

विज ने कहा कि ‘अंतरा-हरि-सॉफ्टवेयर’ (इंजेक्टेबल कॉन्ट्रासेप्टिव इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम- अंतरा हरि) एक वेब मोबाइल-आधारित एप्लिकेशन है, जो इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक और उनकी खुराक लेने वाले उपयोगकर्ताओं को लाइन-लिस्ट करता है, इसका मुख्य उद्देश्य अंतरा टीका साधन अपनाने वाले लाभार्थियों को समय पर सेवा उपलब्ध करवाना है. यह सॉफ्टवेयर आशा वर्कर्स से लाभर्थियों का फॉलोअप करने में मदद करेगा, साथ ही इसके माध्यम से एस.एम.एस के रूप में रिमाइंडर भेजकर अगली खुराक के लिए याद भी कराया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव आरोडा ने कहा कि, हरियाणा में पहले ही दिसंबर 2018 से अगस्त 2019 तक पहले राउंड में हेपेटाइटिस सी के लिए स्क्रीनिंग अभियान चलाया था. अब हरियाणा एचसीवी जेल परियोजना के तहत हेपेटाइटिस बी और सी के लिए सभी 19 जेलों के कैदियों के ईलाज की स्क्रीनिंग की जाएगी है. उन्होंने कहा कि जो भारत सरकार से किसी भी प्रोग्राम की तिथि या मापदंड दिए गए हैं. उससे पहले उस कार्यक्रम को पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के निदेशक प्रभजोत सिंह, कारागार महानिदेशक के सेल्वराज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Yamuna Water Row Case : यमुना के पानी में जहर मिलाने वाले बयान को लेकर सोनीपत कोर्ट में पेश नहीं हुए केजरीवाल, उनके वकील ने दी दलील
Panipat News : भाजपा नेता के चार ठिकानों पर हुई ईडी की रेड में लाखों रुपयों का कैश और करोड़ों की ज्वेलरी जब्त, ईडी ने 4 दिन बाद जारी की डिटेल्स   
Rocky Mittal का चौकाने वाला बयान, कहा – ‘मेरी जान को खतरा’, मुझे कोई भी कहीं मार सकता है, ये बताई वजह
Hisar Municipal Corporation Mayor Election में उतरे कांग्रेस के बागी नेता, कहा – दमदार तरीके से चुनाव लड़ूंगा और सबको चौंका दूंगा
BJP Haryana : संगठन को मज़बूत रखने को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कही बड़ी बात, जिसे जान कार्यकर्ताओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास, जानें ऐसा बोले बड़ौली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT