प्रदेश की बड़ी खबरें

Mallikarjun Kharge ने कहा ‘नेताओं की आपसी ‘एकता की कमी’ रही हार का बड़ा कारण, विज ने ली चुटकी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge : कांग्रेस हाईकमान के मंथन में हरियाणा के नेताओं में एकता की कमी हार का कारण पाया गया है, जिस पर अनिल विज ने अपने ही अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। कांग्रेस में नेता विपक्ष को लेकर चल रहे घमासान पर अनिल विज ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़ों में बंटी हुई है जो आपस में लड़ते रहते है।

Mallikarjun Kharge : ‘लगता है उनका कोई करीबी नशे का कारोबार करता है’

हाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार हरियाणा को नशे का अड्डा बनाना चाहती है जिसको लेकर सख्त पलटवार देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैने भूपेंद्र हुड्डा का बयान पढ़ा है जितने नशों के बारे में उनको जानकारी है, लगता है उनका कोई करीबी नशे का कारोबार करता है क्योंकि किसी आम आदमी को इतने नशों के बारे जानकारी नहीं होती।

एकमत ना होने के कारण ही नेता विपक्ष नहीं चुना गया

बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा में अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना है। इसी  बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को सरकारी कोठी खाली करने के आदेश जारी हो चुके हैं, जिसको लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को नियमों के अनुसार ही कोठी खाली करने के आदेश जारी हुए हैं, विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी टुकड़ों में बंटी हुई है। नेताओं के गुट आपस में लड़ते रहते है एकमत ना होने के कारण ही नेता विपक्ष नहीं चुना गया।

हरियाणा की जनता को कांग्रेस की बातें पसंद नहीं आई

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में हुई हार को लेकर कांग्रेस हाईकमान द्वारा मंथन किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि नेताओं की आपसी एकता की हार का बड़ा कारण रहा है। इस बयान पर बोलते तंज कसते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का फैसला ही सर्वोपरि होता है और हरियाणा की जनता को कांग्रेस की बातें पसंद नहीं आई।

वहीं केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि भाजपा ने दिल्ली को गैंगस्टर राजधानी बना दिया है, जिस पर पलटवार करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह सामने आ रहा है कि केजरीवाल के मंत्रियों के गैंगस्टर के साथ संबंध है तो ये बात हो गई।

Rajesh Nagar: भाई जगताप के बयान पर राजेश नागर का तीखा हमला, कहा- ‘कांग्रेस नेताओं को बोलने से पहले सोचना चाहिए’

Rao Narbir Singh : कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने निगम टैक्स रिकवरी के लिए की बड़ी घोषणा, यह भी की अपील

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Minister Ranbir Gangwa ने 25 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला, कहा-विकास के कार्यों में नहीं रहने दी जाएगी धन की कमी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी…

4 hours ago

Manali Snowfall : पर्यटकों को लुभा रहा सोलंग नाला, बर्फ़बारी का लुत्फ़ उठाने पहुंच रहे पर्यटक, अटल टनल के पास लंबा जाम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को…

5 hours ago