India News (इंडिया न्यूज), Man Commits Suicide in Bhiwani : भिवानी के जुई बिचली गांव में 8 बच्चों के पिता द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने सुसाइड घर में किसी तरह के लड़ाई झगड़े के कारण नहीं बल्कि अपनी ही बीमारी से परेशान होकर जान दे दी।
जी हां, आपको बता दें कि एक व्यक्ति (46) जिसने फंदा लगाकर सुसाइड किया है उसकी 8 संतान है। मालूम हुआ है कि उक्त व्यक्ति ने किसी और कारण से नहीं, अपनी बीमारी से ही परेशान होकर फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
मृतक राजेश के 4 बेटे और 4 बेटियां हैं। राजेश मिर्गी की बीमारी से काफी आहत था। इसी कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पुलिस ने राजेश की पत्नी सूरजमुखी के बयान पर केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Clerk Arrested Taking Bribe : सोनीपत के पंचायती राज विभाग में कार्यरत क्लर्क रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Big Action Of EC On Surjewala : रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन- 48 घंटे के लिए चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध