होम / LED TV Explodes : गुरुग्राम में आखिर कैसे फट गया एलईडी टीवी, व्यक्ति की हो गई मौत

LED TV Explodes : गुरुग्राम में आखिर कैसे फट गया एलईडी टीवी, व्यक्ति की हो गई मौत

BY: • LAST UPDATED : November 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), LED TV Explodes : अक्सर कई बार मामले ऐसे आते हैं जो दिल को दहला जाते हैं। जी हां, हरियाणा में जिला गुरुग्राम में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां शॉर्ट सर्किट के चलते LED टीवी फट गया। जैसे ही टीवी में बलास्ट हुआ तो घर में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति के झुलसने के कारण उसकी मौत हो गई।

LED TV Explodes : पटौदी के गांव जाटौली में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार हादसा पटौदी के गांव जाटौली में हुआ है। यहां सतबीर के नाम से हुई है। वार्ड नंबर-12 में के मकान में सतबीर अपने 2 लड़कों के साथ रहता था। उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी। जिस समय घटना हुई उस दौरान वह घर परअकेला ही था। इसी दौरान LED टीवी फट गया। देखते ही देखते पूरे मकान में धुएं से भर गया और मकान में आग लग गई।

Aryan Mishra Murder Case : पुलिस ने गौ तस्कर समेत 5 आरोपियों के खिलाक कोर्ट में पेश की 600 पेज की चार्जशीट

डॉक्टरों ने सतबीर को किया मृत घोषित

आग में सतबीर बुरी तरह से झुलस गया। धुआं देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंच और आग पर काबू पाया। घायल सतबीर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Haryana Scam: सोनीपत में अब तक का सबसे बड़ा Scam, करोड़ों की हुई ठगी, पीड़िता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT