होम / Mann Ki Baat Program 98th Episode : प्रधानमंत्री हमेशा प्रेरणा की करते हैं बात : मुख्यमंत्री

Mann Ki Baat Program 98th Episode : प्रधानमंत्री हमेशा प्रेरणा की करते हैं बात : मुख्यमंत्री

BY: • LAST UPDATED : February 27, 2023

इशिका ठाकुर, Haryana (Mann Ki Baat Program 98th Episode) : मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करनाल दौरे के दौरान हवाई पट्टी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया। करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का 98वां एपिसोड को प्रेम नगर स्थित अपने निवास स्थान पर बीजेपी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकर देखा और सुना।

हमेशा प्रेरणा की बात की, कभी भी राजनीतिक बात नहीं की

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मन की बात कार्यक्रम की लंबी श्रंखला में देशहित तथा प्रेरणादायक विषयों पर चर्चा करते रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम की विशेषता यह रही है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की समस्याओं पर चर्चा की, लेकिन मन की बात कार्यक्रम में कोई भी राजनीतिक चर्चा प्रधानमंत्री द्वारा नहीं की गई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले एक-दो महीनों में मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड भी निसंदेह बहुत ही प्रेरणादायक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर निसंदेह देश के लोगों को जिन बातों पर सुधार करने की आवश्यकता थी, उन पर सुधार हुआ है। यह कार्यक्रम लोगों के लिए काफी प्रेरणादायक सिद्ध हुआ है।

वहीं जजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के बयान पर कहा कि देश में प्रजातंत्र है और जिसे चाहे जनता चुनकर मुख्यमंत्री बनाना चाहेगी, यह जनता पर निर्भर करता है और यह जनता का अधिकार भी है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र राणा, मीडिया कोआर्डिनेटर जगमोहन आनंद, मेयर रेनू वाला गुप्ता तथा मुख्यमंत्री विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : CM Karnal Nandigram Gaushala Visit : करनाल नंदीग्राम गौशाला पहुंचे मनोहर लाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ये भी पढ़ें : Mass Communication Program Karnal : जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम ने किया समस्याओं का समाधान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT