इंडिया न्यूज, Haryana (Manohar Lal Meeting on Budget) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने अभी हाल ही में 2023-24 का बजट पास किया था, जिसको लेकर अब धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासनिक सचिवों को अल्टीमेटम भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि बजट की योजनाओं को 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जाए। इतना ही नहीं, सीएम ने अधिकारियों को इतना तक कह डाला कि काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
मालूम रहे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर वित्त मंत्री गठबंधन सरकार का चौथा बजट पेश कर चुके हैं। हरियाणा के 2023-24 बजट में 1,83,950 रुपए का बजट का प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% ज्यादा है। हरियाणा सरकार ने इस नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपशिष्ट जल को शुद्ध करने उसे दोबारा उपयोग में लाना महत्वपूर्ण परियोजना है, इसलिए ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें। पॉवर प्लांट में भी ट्रीटेड वेस्ट वॉटर का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्लान बनाएं।
वित्त वर्ष 2023-24 में 100 किलोमीटर सीवर पाइ पलाइन बिछाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे इसी साल पूरा कर लिया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के मामले में हरियाणा देशभर में अग्रणी राज्य है।
सीएम ने यह भी कहा कि पुरानी सड़कों की मरम्मत, चौड़ा करा प्राथमिकता है, ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न आए। इसके अतिरिक्त अन्य कई योजनाओं पर भी फोकस करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को सुरक्षित, आरामदेय व किफायती परिवहन सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से हरियाणा रोडवेज के बेड़े में बसों की संख्या को बढ़ाकर 5300 किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 50 प्रतिशत छूट के लिए आयु को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है, इसे 1 अप्रैल से लागू करना सुनिश्चित करें। वहीं बुजुर्गों को पेंशन भी एक अप्रैल से लागू की जाए ताकि बढ़ी हुई पेंशन मई में मिल सके।
यह भी पढ़ें : 26th All India Forest Sports Competition : 26वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिताओं की तैयारियां पूरी
यह भी पढ़ें : India’s 1st H3N2 Virus Deaths : हरियाणा और कर्नाटक में आया मौत का पहला मामला
कार्यक्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी प्रधानमंत्री को भेंट की गई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…