इंडिया न्यूज, Haryana (Manohar Lala Jan Samwad Bhiwani) : हरियाणा के जिला भिवानी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 3 दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम है। सोमवार को उनका दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले भिवानी के तिगड़ाना गांव में बाबा परमहंस लटाधारी मन्दिर में बाबा के दर्शन किए तदोपरांत उन्होंने बारिश से खराब हुई फसलों का जायजा लिया। सीएम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप घबराएं नहीं, सरकारी साथ खड़ी है। स्पेशल गिरदावरी करवाकर मई महीने में मुआवजा दे दिया जाएगा।
वहीं सीएम ने गांव तिगड़ाना में जन संवाद किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण 2 साल खराब हुए हैं जिस कारण विकास की गति ठहरी रही। खराब फसलों के मुआवजे पर सरकार ने कहा कि पिछली सरकार में सिर्फ 2-4 रुपए मुआवजा दिया जाता था लेकिन अब कम से कम 500 रुपए दिया जा रहा है, ताकि किसान का कुछ तो फायदा हो।
वहीं धनाना में फसलों के लिए 6 एकड़ में खरीद केंद्र बनाया जाएगा। साथ ही कहा कि शराब ठेके को गांव से दो किलोमीटर दूर शिफ्ट किया जाए। गांव के सरपंच विकास को लेकर जो भी प्रस्ताव देंगे वह सभी पूरे होंगे। वहीं इस दौरान मुंढाल और आसपास के गांवों के लोगों ने रेलवे द्वारा अधिकृत की गई जमीन का मुआवजा बढ़ाने की मांग की है।
इस पर CM ने कहा कि हर जिले में कलेक्टर रेट के हिसाब से मुआवजा दिया जा रहा है। बाद में सीएम CM ने गांव तिगड़ाना में एयरफोर्स जवान के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि जवान के दोनों बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए, सरकार इसे सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें : World’s Most Popular Leader : नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने सबसे लोकप्रिय नेता
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tattoo Trends : आज के समय में अधिकतर युवाओं के बीच…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly: चंडीगढ़ में जमीन के मसले को लेकर पंजाब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Onion Price Hike : हरियाणा में एक बार फिर कई…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Taunts Bhagwant Mann : 1966 में हरियाणा के…