चंडीगढ़/ विपिन परमार
कांग्रेस के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मनोहर सरकार की जीत हुई. मनोहर सरकार ने 32 के मुकाबले 55 विधायकों के वोट से विधानसभा में नंबर गेम जीता. लेकिन इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पर जमकर तंज के तीर बरसाए. सीएम ने कांग्रेस की नाकामियों को सामने रखा तो वहीं अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी सदन की तालियां बटोरी.
सीएम मनोहर लाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव के लिए कांग्रेस के अहसानमंद हैं. उन्होंने कहा कि इसके जरिए सरकार को पूरी बात बताने का मौका मिलता है. आम तौर पर नेता खाली सदन में खोलता है, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव पर वो रणनीति के साथ सदन में बोलता है.
सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस मृगतृष्णा का शिकार हो गई है. हम तो कहते हैं कांग्रेस हर 6 महीने में अविश्वास लेकर आए. पीसी चाको जैसे नेता भी कांग्रेस छोड़ गये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बहुत जल्दी अविश्वास प्रकट करते हैं. कांग्रेस में अविश्वास की संस्कृति है. सुरजेवाला-हुड्डा हों या सैलजा-हुडा सब में आपस में अविश्वास है. लेकिन ये अविश्वास कांग्रेस को फायदा नहीं होने देगा
सीएम ने बशीर बद्र की शायरी से कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव हारने के बाद EVM पर अविश्वास करते हैं. जब चुनाव जीतते हैं तो अविश्वास नहीं होता. आपने स्वच्छता अभियान पर भी अविश्वास जताया. यहां इस अविश्वास प्रस्ताव की जरूरत नहीं थी. कॉलिंग अटेंशन मोशन में भी चर्चा की जा सकती थी. आपके पास संख्या बल भी नहीं है ये आप भी जानते हैं, लेकिन घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने. सीएम ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का फायदा आपको कम, हमें ज्यादा हुआ है
सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस राज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपलोगों ने राज को भोगा है, हमने इसे सेवा माना. कोविड काल में बनी वैक्सीन पर कांग्रेस ने अविश्वास जताया,जिसकी प्रशंसा होनी चाहिए, उसकी भी आलोचना की. अविश्वास इतना हो गया कि इस अविश्वास का कोई अर्थ नहीं रहा. हर तबके की सेवा, सबकी चिंता हमने की है. सेवा के काम के नाते किसी को दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना मत बनो. सीएम ने कहा कि कांग्रेस अफवाहों का बाजार गर्म कर देती है. अब सच को तो छुपाया नहीं जा सकता
सीएम ने प्रदेश सरकार के काम और उपलब्धियों को सामने रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार डोमिसाइल शब्द इस्तेमाल नहीं करती है,यहां बोनाफाइड रेसीडेंट का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पैदा होने वाले का ही डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनेगा. खाद और उर्वरक का टैक्स 5 फीसदी ही है.19 लाख किसानों को 2212 करोड़ रुपया मिला. हमने किसान की मर्जी से जमीन लेने के लिए ई-जमीन पोर्टल बनाया है. 2980 करोड़ का मुआवजा दिया है