होम / Manrega Workers Protest : प्रदेशभर के मनरेगा मजदूर सीएम आवास का घेराव करने करनाल पहुंचे

Manrega Workers Protest : प्रदेशभर के मनरेगा मजदूर सीएम आवास का घेराव करने करनाल पहुंचे

BY: • LAST UPDATED : September 15, 2022

इशिका ठाकुर, Haryana News (Manrega Workers Protest): मनरेगा मजदूर (Manrega Workers) पूरे प्रदेश में समय-समय पर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करते आ रहे हैं और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन समय समय पर जिलाधिकारी को देते रहे हैं, लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी मनरेगा मजदूरों की मांगों को नहीं माना गया। जिसके चलते आज पूरे हरियाणा के हजारों मनरेगा मजदूर यूनियन के बैनर तले करनाल सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास के बाहर इकट्ठा हुए। मुख्यमंत्री आवास (CM residence) के बाहर भारी तैनाती के कारण की गई घोषणा के अनुसार प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के आवास का घेराव नहीं कर सके। इस मौके पर सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को कोसा।

Manrega Workers Protest

Manrega Workers Protest

कई बार दिए गए ज्ञापन, पर नहीं मानी गई मांगें

मनरेगा मजदूर ने कहा कि हमने पहले कई बार मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया है, लेकिन अभी तक हमारी मांगों को नहीं माना गया जिसके चलते आज हम करनाल में इकट्ठा हुए और हम मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए जा रहे हैं। हालांकि वहां पर पुलिस बल भी तैनात था, उनको मुख्यमंत्री के आवास से कुछ दूरी पहले ही पुलिस के द्वारा बैरिगेट्स लगाकर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सांकेतिक प्रदर्शन है, अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो आने वाले समय में इससे भी ज्यादा हजारों की संख्या में मनरेगा मजदूर करनाल में पहुंचकर सीएम आवास का घेराव करेंगे।

Manrega Workers Protest

Manrega Workers Protest

सरकार योजनाओं के पैसों का कर रही दुरुपयोग : अनुराग

मनरेगा मजदूरों के समर्थन में पहुंचे आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग डांडा (National Advisor Anurag Danda) ने कहा कि सरकार आम आदमी पार्टी के लिए बनाई गई योजनाओं के पैसे का सही से उपयोग नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों की सभी मांगें जायज हैं और निश्चित तौर पर उन्हें उनका हक मिलना चाहिए मजदूरों के इस हक की लड़ाई में आम आदमी पार्टी हमेशा मजदूरों के साथ हैं।

क्या हैं मांगें

  • मनरेगा मजदूरों को पहले 1 साल में 100 दिन काम दिया जाता था, लेकिन अब उनकी मांग है कि उनको साल के 365 दिन रोजगार दिया जाए।
  • दैनिक मजदूरी मौजूदा समय में 300 के करीब है उनकी मजदूरी बढ़ाकर 600 प्रतिदिन की जाए।
  • पिछले कई महीनों से मजदूरी के पैसे बकाया है, जल्द से जल्द सरकार उनके खाते में मजदूरी के पैसे डाले।
  • काफी मनरेगा मजदूरों के मनरेगा कार्ड नहीं बन रहे, जिससे उनको काम करने में परेशानी हो रही है।
  • सभी मनरेगा मजदूरों के समय रहते मनरेगा कार्ड बनाए जाएं।
  • किसी मजदूर की मनरेगा मजदूरी में काम करते मौत हो जाती है तो सरकार 20 लाख रुपए मुवावजा दे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे।
  • कई बार बायोमेट्रिक मशीन खराब होने के चलते उनकी हाजिरी नहीं लगती जिससे उनको उस दिन की मजदूरी के पैसे नहीं मिलते।

यह भी पढ़ें : Janta Darbar in Rohtak : मुख्यमंत्री ने दिखाई दरियादिली, वृद्धा को अपनी जेब से दे दिए 2,500 रुपए

यह भी पढ़ें : Haryana Anti Corruption Empowered Committe का किया पुनर्गठन

यह भी पढ़ें : Big Road Mishap in Poonch : मिनी बस खाई में गिरी, 12 लोगों की जान गई

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT