होम / Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj : सेवा करना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य : स्वामी ज्ञानानंद महाराज

Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj : सेवा करना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य : स्वामी ज्ञानानंद महाराज

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 12, 2024

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj : गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय सेक्टर 13-17, कम्युनिटी सेंटर हुडा पानीपत में हवन यज्ञ एवं गीता पाठ का संदेश महाराज द्वारा दिया गया। हवन यज्ञ पर ब्रह्म ऋषि श्री नाथ, अवध धाम से पंडित राधे राधे, पंडित विजय, एवं अन्य पंडितों द्वारा हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई। महाराज ने श्रीमद् भागवत गीता के अष्टाध्यायी श्लोक का उच्चारण कर आहुतियां डलवाई।

Geeta Manishi Swami Gyananand Maharaj : रक्तदान शिविर में  86 यूनिट रक्त एकत्रित किया

इस अवसर पर जिला पानीपत रेड क्रॉस संस्था की सहायता से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 86 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। चिकित्सा शिविर में लगभग 575 से अधिक ओपीडी विभिन्न चिकित्सकों द्वारा की गई! जिसमें प्रमुख रूप से आंखों की जांच के 275 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया।
निशुल्क आंखों की दवाई एवं चश्मे वितरित किए गए। दंत चिकित्सक द्वारा लगभग 65 ओपीडी की गई तथा टूथब्रश एवं टूथपेस्ट निशुल्क दिए गए। जनरल ओपीडी में लगभग 55 लोगों ने लाभ उठाया तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई! होम्योपैथी द्वारा इलाज, दवाइया, गायनी डॉक्टर से परामर्श तथा ऑर्थोपेडिक्स डॉक्टर ने भी रोगियों की जांच की तथा दवाइयां निशुल्क दी।

पहले मतदान तथा फिर जलपान : ज्ञानानंद महाराज

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने लोगों से यह भी आह्वान किया कि पहले मतदान तथा फिर जलपान। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश अरोड़ा एवं चंद्रशेखर शर्मा जी रहे। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं तथा संगठन, भक्तजन  उपस्थित रहे।
गौ रक्षक सेवा दल के कार्यकारिणी एवं स्वदेशी जागरण मंच तथा अन्य संस्थाओं की समस्त कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों ने महाराज का स्वागत किया। गीता जयंती समारोह पर अहम योगदान पर विभिन्न स्कूलों के संचालकों एवं प्रधानाचार्य को भी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति महिला इकाई द्वारा सभी को तुलसी के पौधे का वितरण किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सीए बलराम नंदवानी, अमित वर्मा, विजय जैन, भाई हरपाल ढांडा, सुरेंद्र रेवड़ी, लोकेश नांगरू, महेश थरेजा,विक्रम चावला, जितेंद्र गुप्ता, पंकज सेठी,आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता सेवा समिति समिति पानीपत की समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्यगणों विशेष रूप से सुरेश अरोड़ा, चंद्रशेखर शर्मा, विभु पालीवाल, सूरज दूरेजा,,सुनील ग्रोवर, अनिल मदान, विपिन सरदाना, भीम सचदेवा, मुकेश टुटेजा, सुरेश शर्मा, पंकज, अवनीश, राजू शर्मा, प्रीतम गुर्जर, रविंद्र भाटिया, अंजली शर्मा, हरबंस आनंद, रमेश सतीजा, रमेश वर्मा, राकेश शर्मा, पंडित पंकज शर्मा, हर्ष शर्मा आदि ने आए हुए सभी व्यक्तियों का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी कंवर रविंद्र सैनी ने बताया कि यह संस्था समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक एवं मेडिकल के क्षेत्र में निरंतर अपना योगदान शहर में करती रही है तथा भविष्य में नहीं आयाम स्थापित करेगी।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT