India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manu Bhakar : हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है और चुनाव आयोग की तरफ से शत-प्रतिशत मतदान की अपील भी मतदाताओं से की जा रही है। चुनाव आयोग सांस्कृतिक गतिविधियों, रंगोली, पोस्टर, पेटिंग्स, मतदाता जागरूकता अभियानों के अतिरिक्त और भी अनूठे तरीके अपनाकर मतदाताओं को 5 अक्टूबर को मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी बीच पेरिस ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली भारत की पिस्टल क्वीन मनु भाकर को बड़ी जिम्मेदारी चुनावों में मिली है।
✨चुनाव का पर्व-प्रदेश का गर्व✨
ओलंपियन मनु भाकर का संदेश: एक-एक वोट जरूरी है, 5 अक्टूबर को सभी जिला झज्जर के मतदाता अपना वोट अवश्य डालें।
🙋🏼♀️ हम सबने मिलकर ठाना है, जिला झज्जर को शत प्रतिशत मतदान करवाना है 🙋🏻♀️
➡️ मैं भी आऊंगी वोट डालने, आप सबको भी मतदान करने अवश्य जाना है 👍… pic.twitter.com/Prnud9Dpxe— DIPRO Jhajjar (@dipro_jhajjar) September 19, 2024
चुनाव आयोग ने उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में स्वीप अभियान का डिस्ट्रिक आइकॉन चुना है। उन्हें झज्जर जिले का डिस्ट्रिक आइकॉन बनाया गया है, जिसका एक वीडियो भी चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मनु भाकर वीडियो जारी किया है। वीडियो में मनु भाकर झज्जर जिले वासियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहीं हैं। इसके साथ मनु ने बताया हमारा लक्ष्य है कि झज्जर जिले शत प्रतिशत मतदान हो। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं भी वोट करने अपने गृह जिले के बूथ पर 5 अक्टूबर को आएंगी।