-
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- स्व. ओपी चौटाला जिंदादिल इंसान रहे
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Op Chautala Rasam Pagdi : सिरसा के चौटाला गांव में आज हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस भव्य आयोजन में हजारों लोगों ने पहुंचकर हरियाणा के इस लौह पुरुष को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सैनी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
Op Chautala Rasam Pagdi : गाय पूजन की रस्म बड़ी बहू नैना चौटाला ने निभाई
चौटाला गांव के चौधरी साहिब राम स्टेडियम में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया, जहां श्रद्धांजलि सभा के लिए अलग-अलग मंच बनाए गए थे। सभा में भाग लेने वाले लोगों के लिए 10,000 लोगों के खाने का इंतजाम किया गया था। इसके साथ ही गाय पूजन की रस्म मृतक की बड़ी बहू नैना चौटाला ने निभाई।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
सभा स्थल और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। हरियाणा पुलिस की 12 कंपनियां, 15 डीएसपी, और 9 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहे। ड्रोन और फ्लाइंग कैमरों पर प्रतिबंध लगाया गया।
Bank Holidays January 2025 : जानिए जनवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, तारीख चेक कर ही पहुंचें बैंक
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
- सीएम नायब सैनी: ओपी चौटाला के योगदान को याद करते हुए कहा, “चौटाला साहब ने हरियाणा को विकास की एक नई दिशा दी। उनका जीवन हमेशा हरियाणा के लिए समर्पित रहा।”
- जेपी नड्डा: उन्होंने कहा, “ओपी चौटाला का जाना न केवल परिवार, बल्कि पूरे हरियाणा और देश के लिए दुखद है। उन्होंने हरियाणा के विकास में अहम भूमिका निभाई।”
- अभय चौटाला: इनेलो महासचिव ने भावुक होकर कहा, ” पिता चौटाला ने मुझे बचपन से उंगली पकड़कर चलना सिखाया। उनके जाने से परिवार और राजनीति में शून्य पैदा हुआ है। हम उनके सपनों को साकार करेंगे।”
चौटाला साहब के प्रति जनता की भावनाएं
श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़ इस बात का प्रमाण थी कि ओपी चौटाला न केवल एक नेता थे, बल्कि हरियाणा की जनता के दिलों में बसने वाले व्यक्तित्व थे। उनकी प्रेरणा से लाखों कार्यकर्ता और नेता प्रेरित हुए। यह कार्यक्रम उनके जीवन और योगदान को सम्मानित करने का एक भव्य आयोजन रहा, जिसमें उनके विचारों और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।