India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sohna Dalit Wedding Attack : सोहना सदर थाना क्षेत्र के गांव टेठड बादशाहपुर में दलित की बारात निकालने के दौरान डीजे को लेकर बाराती व गांव के लोगों में विवाद हो गया। इस दौरान बारात पर गांव के कुछ लोगों ने पथराव भी कर डाला। इस झगड़े में करीब 10-11 लोगों को चोटें आईं। वहीं एक दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
झगड़े की भनक पाते ही सोहना पुलिस मौके पर पहुंची व पुलिस के निगरानी में दुल्हन के फेरे कराए गए। मामले को लेकर पुलिस ने नामजद लोगों सहित लगभग 15 लोगों के खिलाफ बारात पर पथराव करने, वाहन को क्षतिग्रस्त का मामला भी दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए गांव के सरपंच यशपाल ने बताया कि गांव टेठड बादशाहपुर में एक दलित लड़की की शादी थी। बारात गांव सूंध से आई थी जब दलित युवती की बारात निकासी हो रही थी तो इस दौरान डीजे को लेकर गांव के लोगों से उनका झगड़ा हो गया। इस पर गांव के लोगों ने बारात पर पत्थरों से पथराव कर दिया। लड़की के चाचा ने बताया कि एक-दो दिन पहले भी इन लोगों ने उन्हें धमकी दी थी व जाति सूचक शब्द कहे थे। इसके बाद उन्होंने झगड़ा कर दिया।
झगड़े को बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन से दलित की बारात निकासी में गांव के कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा करने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की। जिस पर सोहना पुलिस से आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस कर्मियों के निगरानी में लड़की के फेरे कराए गए घायलों को इलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में भेज दिया। एसीपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि इस मामले में पीड़ितों के बयान पर करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Fatehabad : संगरूर से लौटते वक्त फतेहाबाद के दो दोस्तों की कार हादसे में मौत, तीन घायल