होम / Haryana Oath Ceremony: शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, PM Modi के साथ-साथ ये लोकप्रिय नेता होंगे भव्य समारोह का हिस्सा

Haryana Oath Ceremony: शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, PM Modi के साथ-साथ ये लोकप्रिय नेता होंगे भव्य समारोह का हिस्सा

• LAST UPDATED : October 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से अलग ही माहौल देखने को मिला। बीजेपी की जीत का जश्न 8 अक्टूबर से लेकर अब तक मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरह हरियाणा में नई भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्‍टूबर को पंचकूला में होना है जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं। खास बात यह है कि इस समारोह के लिए अब गेस्‍ट लिस्‍ट भी तैयार कर ली गई है। इस लिस्ट में पहला नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का है। इस समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

  • समारोह की तैयारियों में जुटा हरियाणा
  • ये सभी वरिष्ठ नेता होंगे सामारोह का हिस्सा

Punjab Haryana High Court: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कौन सी मांग पर किया 1000 याचिकाओं को खारिज

समारोह की तैयारियों में जुटा हरियाणा

जैसा की आप सभी जानते हैं कि, शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला में होने जा रहा है और इसकी तैयारियों को लेकर सतीश पूनियां और तरुण चुघ ने बैठक का भी आयोजन किया। जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस बार इस आयोजन दशहरा मैदान में किया जा रहा है। जहाँ पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया है। इस दौरान वो स्‍थानीय अफसरों और नेताओं से चर्चा करते भी दिखे। आपको बता दें इस बैठक का आयोजन भाजपा हरियाणा के पंचकुला स्थित प्रदेश कार्यालय “पंच-कमल”पर किया गया था।

Haryana Weathr Update: हरियाणा के मौसम में आया बड़ा बदलाव, तापमान में आई भारी गिरावट, प्रदुषण से भी हुए लोग बेहाल

ये सभी वरिष्ठ नेता होंगे सामारोह का हिस्सा

हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विश्वभर से मेहमान बुलाए गए हैं। साथ ही भारत के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, हरियाणा के विधायकगण और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन भी शामिल रहेंगे। वहीं बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता सहित बाकी आलाकमान नेता भी मौजूद रहे। इस समारोह को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Haryana Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले समारोह की तैयारियां शुरू, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने लिया जायजा