India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Oath Ceremony: हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद से अलग ही माहौल देखने को मिला। बीजेपी की जीत का जश्न 8 अक्टूबर से लेकर अब तक मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरह हरियाणा में नई भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को पंचकूला में होना है जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं। खास बात यह है कि इस समारोह के लिए अब गेस्ट लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। इस लिस्ट में पहला नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का है। इस समारोह में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
जैसा की आप सभी जानते हैं कि, शपथ ग्रहण समारोह पंचकुला में होने जा रहा है और इसकी तैयारियों को लेकर सतीश पूनियां और तरुण चुघ ने बैठक का भी आयोजन किया। जैसा की आप सभी जानते हैं कि इस बार इस आयोजन दशहरा मैदान में किया जा रहा है। जहाँ पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया है। इस दौरान वो स्थानीय अफसरों और नेताओं से चर्चा करते भी दिखे। आपको बता दें इस बैठक का आयोजन भाजपा हरियाणा के पंचकुला स्थित प्रदेश कार्यालय “पंच-कमल”पर किया गया था।
हरियाणा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विश्वभर से मेहमान बुलाए गए हैं। साथ ही भारत के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, हरियाणा के विधायकगण और भाजपा केंद्रीय नेतृत्व और हरियाणा प्रदेश के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन भी शामिल रहेंगे। वहीं बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, अर्चना गुप्ता सहित बाकी आलाकमान नेता भी मौजूद रहे। इस समारोह को यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…