होम / “Non Stop Haryana-Non Stop Passion” थीम पर 27 अक्टूबर को इस…जिले में होगी मैराथन, CM Nayab Singh होंगे मुख्य अतिथि

“Non Stop Haryana-Non Stop Passion” थीम पर 27 अक्टूबर को इस…जिले में होगी मैराथन, CM Nayab Singh होंगे मुख्य अतिथि

• LAST UPDATED : October 21, 2024
  • मैराथन दौड़ को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Non Stop Haryana-Non Stop Passion : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव ने सोमवार को जिला सचिवालय में आगामी 27 अक्टूबर को जिले में होने जा रही मैराथन दौड़ की तैयारियों के संदर्भ में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया और इसे सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में एक लाख के करीब धावक भाग लेगें। इसको लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। इसके संदर्भ में 23 अक्टूबर को भी विभिन्न संगठनों व एसोसिएशनों की एक बैठक सचिवालय में आयोजित की जाएगी जिसमें मैराथन की तैयारियों के संबंधी विचार विमर्श किया जाएगा।

Non Stop Haryana-Non Stop Passion : मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी-शर्ट व हाफ पैंट भी दी जाएगी

डॉ. पंकज यादव ने बताया कि इस मैराथन का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा किया जाएगा। स्थान व समय निर्धारित किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों को जहां-जहां से मैराथन गुजरेगी उन रास्तों को सजाया जाएगा। पानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। ट्रैफिक पर विशेष जोर रहेगा। धावकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मैराथन में हिस्सा लेने वालों को टी-शर्ट व हाफ पैंट भी दी जाएगी।

इच्छुक धावकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य

उन्होंने बताया कि इसके लिए पोर्टल पर इच्छुक धावकों को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। शहर की तमाम संगठनों व एसोसिएशन के सहयोग से यह मैराथन होने जा रही है। यह मैराथन ऐतिहासिक होगी व मेगा आयोजन में महिला धावक भी हिस्सा लेगी। जिसमें लाखों रुपए के इनाम दिए जाएंगे। यह मैराथन एचएसवीपी सेक्टर 13-17 से आयोजित होगी। राहगिरी टीम के सदस्य संदीप जिंदल ने बताया कि राहगिरी की पूरी टीम इसमें जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी और इसे सफल बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म व अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से मैराथन में भाग लेने की लोगों से अपील की जा रही है। इसमें भाग लेने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपानीपतमैराथनडॉटइन पर लॉग इन कर रजिस्टे्रशन करवाया जा सकता है। इसके साथ-साथ प्रशासन द्वारा क्यूआर कोड भी दिया गया है जिसको स्कैन कर के पोर्टल पर लॉग इन किया जा सकता है।

Minister Anil Vij : कई जिलों के बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण, खामियां देख चढ़ गया पारा…बस अड्डा इंचार्ज निलंबित

Cabinet Minister Krishan Lal Panwar ने ली अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक, 11 सूत्रीय एजेंडे को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

State Minister Rajesh Nagar ने अधिकारियों पर विजिलेंस जांच बैठाने और सख्त से सख्त कार्रवाई के दिए आदेश