इसके बाद पांच बजे जलस्तर 9.3 फीट 45000 क्यूसेक तक और शाम 6 बजे 10 फीट यानी 49073 क्यूसेक तक पहुंच गया था जोकि इस वर्ष का अधिकतम जलस्तर है। जबकि कालाआम्ब में मारकंडा नदी का जलस्तर घटकर करीब तीन फीट रह गया था। बारिश के चलते नकटी नदी भी उफान पर आ गई।
गांव सैहला में फसलों को काफी नुकसान
इससे सैहला गांव के कई एकड़ फसलों को नुकसान हुआ। नदी में पानी का तेज बहाव गांव की सड़क तक भी पहुंच गया था। स्थानीय निवासी वाले भीम सिंह और देव राणा ने बताया कि शनिवार और रविवार को नकटी नदी के तेज बहाव ने गांव में कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ-साथ मारकंडा नदी के पानी ने भी जफरपुर गांव व हेमा माजरा गांव तक मार की है। वहीं, नदी किनारे कई खेतों में भी मारकंडा नदी का पानी पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : Haryana Monsoon : माॅनसून की पहली तेज बारिश से हरियाणा में भरा पानी
यह भी पढ़ें : Randeep Surjewala Rally : युवाओं को यदि यहां पर अच्छा रोजगार मिले तो वो विदेश नहीं जाएंगे : रणदीप सुरजेवाला