होम / Markanda River : पहाड़ों पर बारिश से मारकंडा नदी उफान पर, जानिए इतने क्यूसेक तक पहुंचा पानी

Markanda River : पहाड़ों पर बारिश से मारकंडा नदी उफान पर, जानिए इतने क्यूसेक तक पहुंचा पानी

• LAST UPDATED : August 12, 2024
  • अधिक पानी के कारण लोग दहशत में

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Markanda River : इन दिनों जहां हरियाणा में मॉनसून का प्रभाव तेजी से देखा जा रहा है वहीं पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते यहां मारकंडा नदी भी उफान पर आ चुकी है। नदी का जलस्तर शनिवार को अधिकतम स्तर 7.7 फीट करीब 31 हजार क्यूसेक तक गया था जो दोपहर को घटना भी शुरू हो गया था, लेकिन रविवार सुबह आई तेज बारिश के बाद फिर से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा और दोपहर साढ़े 12 बजे यह 7.8 फीट पर जा पहुंचा।

Markanda River : यह रही पल-पल की स्थिति

उस समय नदी में करीब 32 हजार क्यूसेक पानी था। सिंचाई विभाग नदी की हर स्थिति पर नजर जमाए था, जो जलस्तर कालाअंब में मारकंडा नदी का सुबह करीब आठ बजे 11 फुट था वो जलस्तर घटकर दोपहर साढ़े 12 बजे करीब पांच फुट रह गया था। इससे सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। रुण नदी में करीब 20 हजार क्यूसेक पानी आने से मुलाना में मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ता गया। ये शाम चार बजे 8.8 फीट करीब 49073 क्यूसेक तक जा पहुंचा।

इसके बाद पांच बजे जलस्तर 9.3 फीट 45000 क्यूसेक तक और शाम 6 बजे 10 फीट यानी 49073 क्यूसेक तक पहुंच गया था जोकि इस वर्ष का अधिकतम जलस्तर है। जबकि कालाआम्ब में मारकंडा नदी का जलस्तर घटकर करीब तीन फीट रह गया था। बारिश के चलते नकटी नदी भी उफान पर आ गई।

गांव सैहला में फसलों को काफी नुकसान

इससे सैहला गांव के कई एकड़ फसलों को नुकसान हुआ। नदी में पानी का तेज बहाव गांव की सड़क तक भी पहुंच गया था। स्थानीय निवासी वाले भीम सिंह और देव राणा ने बताया कि शनिवार और रविवार को नकटी नदी के तेज बहाव ने गांव में कई एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ-साथ मारकंडा नदी के पानी ने भी जफरपुर गांव व हेमा माजरा गांव तक मार की है। वहीं, नदी किनारे कई खेतों में भी मारकंडा नदी का पानी पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : Haryana Monsoon : माॅनसून की पहली तेज बारिश से हरियाणा में भरा पानी

यह भी पढ़ें :Dushyant Chautala on Vinesh Phogat : सचिन तेंदुलकर की तरह रेसलर विनेश फोगाट को राज्यसभा सदस्य मनोनीत करे राष्ट्रपति और पीएम : दुष्यंत चौटाला

यह भी पढ़ें : Randeep Surjewala Rally : युवाओं को यदि यहां पर अच्छा रोजगार मिले तो वो विदेश नहीं जाएंगे : रणदीप सुरजेवाला