होम / Marketing And Processing Industry किसानों की आय बढ़ाने में सहायक: डा. सतीश

Marketing And Processing Industry किसानों की आय बढ़ाने में सहायक: डा. सतीश

• LAST UPDATED : October 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Marketing And Processing Industry, नीलोखेड़ी/करनाल 13 अक्तूबर:
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत विस्तार शिक्षा संस्थान नीलोखेड़ी में आज “किसानों को मार्किट एवं प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से जोड़ना” विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन समारोह में डा. सतीश कुमार, प्रोफेसर, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का विषय वर्तमान समय में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मार्केटिंग व प्रोसेसिंग के कारण ही किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।

विस्तार शिक्षा संस्थान नीलोखेड़ी के क्षेत्रीय निदेशक डा. संजय कुमार ने कहा कि यह संस्थान वाईस-चांसलर प्रोफेसर बी. आर. कांबोज, चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के नेतृत्व में उत्तर भारत के राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि, उद्यान, पशु-पालन, मत्स्य पालन, वानिकी, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों के विस्तार अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहा है। हर तरह का वित्तीय सहयोग देने के लिए विस्तार निदेशालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की भी सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं विस्तार शिक्षा निदेशक डा. बलवान सिंह मंडल का भी धन्यवाद किया।

कार्यक्रम के संयोजिक डा. अनिल कुमार रोहिला ने बताया कि प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर के विस्तार अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों को भ्रमण भी करवाया गया है और इसके साथ-साथ विभिन्न संस्थानों से व्याख्यानों के लिए विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया था। इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की अतिरिक्त सचिव श्री फैज अहमद किदवई की अध्यक्षता में आई चार सदस्यीय टीम ने अपनी विजिट के दौरान प्रशिक्षण के प्रतिभागियों से प्रशिक्षण की फीडबैक प्राप्त की एवं संस्थान की सुविधाओं का जायजा लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान डा. भरत सिंह घनघस ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डा. जसविंद्र कौर एवं डा. अजय कुमार सहित सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana’s Neeraj Chopra : हरियाणा के Neeraj Chopra का फिर बजा डंका, वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट, जानें लिस्ट में है कौन-कौन से खिलाड़ी ?

यह भी पढ़ें : Haryana Weather Today: हरियाणा में फिर शुरू होगी झमाझम बरसात, जानिए कब से होगा मौसम में बदलाव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: ‘आपने ऐसा नहीं किया तो’…, BJP के बागियों को पीयूष गोयल की खुली चेतावनी
Gurugram Piyush Goyal : पीयूष गोयल ने कसा तंज, बोले कांग्रेस बड़े-बड़े वादे करके लोगों को गुमराह करने में एक्सपर्ट
Haryana Election 2024: AAP प्रतियाशी प्रेम गर्ग ने पंचकूला के मतदाताओं से किया बड़ा वादा, जानिए क्या कहा?
Innocent Child Rape and Murder : पड़ोसी बच्ची को चीज दिलाने के बहाने ले गया जंगल, पहले किया रेप फिर कर डाली हत्या
Haryana Assembly Elections: “हरियाणा सरकार सो रही है”: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किस पर किया कटाक्ष
Shakti Rani Sharma: ‘कालका के मतदाता कांग्रेस विधायक से नाराज’, आखिर ऐसा क्यों बोलीं शक्ति रानी शर्मा?
Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच बबली ने किसानों से मांगी माफी, धक्का मुक्की का था मामला
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox