India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Karnal 2024: करनाल से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, करनाल के शेखपुरा पुलिया गांव की एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। साथ ही खबर यह भी है कि महिला अपने एक साल के बच्चे को भी अपने साथ लेकर गई है। घर से वो ये बता कर निकली थी की मैं अपनी बहन के यहां जा रही हूं। लेकिन महिला अपनी बहन के घर नही पहुंची । इसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है ।जब महिला अपने बच्चे को लेकर घर वापस नही लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस स्टेशन में कराई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।
Haryana Election : भाजपा उम्मीदवार जांगड़ा ने नामांकन लिया वापस, हलोपा के गोपाल कांडा को समर्थन
इस घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है । इस मेंलापता महिला की सास ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी 23 साल की बहू कल सुबह करीब 11 बजे अपने एक साल के बच्चे को लेकर घर से निकली थी। सांस ने बताया कि उसने कहा था कि वो अपनी बहन के घर जा रही है, लेकिन जब परिजन उसकी बहन के घर पूछताछ करने गए तो वह वहां नहीं पहुंची थी। इसके बाद परिजनों ने उसे कई जगह ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी बहू के पास जो मोबाइल फोन था वो भी बंद जा रहा था, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई है।और वो शिकायत दर्ज कराने थाने चले गए। इसके अलावा उन्होंने अपने रिश्तेदारों में भी महिला के बारे में पता किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया । जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर महिला के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
परिजनों के शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस कर्मी भी हरकत में आ गए और पीड़िता की शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस जांच अधिकारी किताबो देवी ने बताया कि लापता महिला की सास ने लिखित शिकायत दी है। जिसमें लिखा है कि महिला के साथ साथ बच्चा भी लापता है। पुलिस ने इस बार की जानकारी दी कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Roof Collapsed : हरियाणा के फतेहाबाद स्थित हंस कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे…
गांव-गांव प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी हर बृहस्पतिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य…
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…
अक्सर ऐसा होता है कि देश के युवा पढ़ने लिखने के बाद विदेश में जाकर…