India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime News : फरीदाबाद में दहेज के लिए प्रताड़ित विवाहिता की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब 5 महीने पहले विवाहिता के साथ ससुराल पक्ष ने मारपीट की थी, जिसके चलते विवाहिता 5 महीने से कोमा में चल रही थी और आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में घरेलू हिंसा के साथ-साथ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक दिल्ली के बादापुर की रहने वाली चंचल की शादी ढाई साल पहले फरीदाबाद के नवादा गांव के रहने वाले मोहित से हुई थी, लेकिन ससुराल में दहेज के लिए लेकर उसके साथ अक्सर मारपीट होती थी। मृतका चंचल के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने चंचल की शादी में लगभग 2 करोड रुपए खर्च किए थे।
चंचल के पति और ससुर देवेंद्र ने शादी में दहेज में गाड़ी ना लेकर 32 लाख रुपए कैश लिए थे। बावजूद इसके शादी के बाद से ही उसके पति और सास, ससुर चंचल को दहेज कम लाने के ताने मार कर उसे प्रताड़ित करते थे। बार-बार पैसों की डिमांड करने पर उन्होंने कई बार रुपए भी दिए।
धर्मेंद्र ने आगे बताया कि इस दौरान चंचल को एक बेटा पैदा हुआ, बेटा पैदा होने के बाद उन्हें लगा कि शायद अब सब कुछ ठीक हो जाएगा, इसके चलते उन्होंने चंचल को बेटा पैदा होने पर छौछक के रूप में 21 लाख रुपए कैश दिए थे, लेकिन फिर भी दहेज के लोभियों की डिमांड कम नहीं हुई। जिसके बाद पंचायती तौर पर उनके कई बार फैसला और राजीनामा हुआ, लेकिन पिछले 5 महीने पहले चंचल के पति मोहित, ससुर राजेंद्र और सास ने चंचल के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते चंचल को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उस घटना की जानकारी भी उन्हें पड़ोसियों द्वारा मिली थी।
इसके बाद उसके ससुराल वाले उसे एक महीने बाद अस्पताल से निकाल कर घर ले गए तब से चंचल घर पर ही थी और कोमा में थी जब वह लोग चंचल से मिलने के लिए जाते भी थे तब उन्हें पुलिस को साथ लेकर जाना पड़ता था क्योंकि बिना पुलिस में चंचल से उन्हें वह मिलने भी नहीं देते थे। आज चंचल की उनके घर पर ही मौत हो गई इस मौत की जानकारी भी उन्हें आसपास के लोगों द्वारा ही मिली थी।
फिलहाल अब चंचल के भाई धर्मेंद्र अमर कुमार और चंचल की ताई जगरेश ने चंचल के साथ मारपीट करने वाले उसके पति सास और ससुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है फिलहाल आज चंचल का फरीदाबाद के बादशाह खान से अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है इसके बाद उसके शव को चंचल की माता-पिता को सौंप दिया जाएगा।
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…