दिल्ली पुल पर मनाया गया शहीद मदन लाल धींगड़ा बलिदान दिवस

सिरसा

सिरसा के दिल्ली पुल पर शहीद मदन लाल धींगड़ा के बलिदान दिवस पर मंगलवार सुबह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिक अस्पताल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने पहुंचकर शहीद मदन लाल धींगड़ा की कुर्बानी को याद किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल भी पहुंचे। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने “शहीद मदन लाल धींगड़ा अमर रहें”, “भारत माता की जय” के नारे लगाए गए।

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने मीडिया को बताया कि आज मदन लाल धींगड़ा का बलिदान दिवस है। इसलिए भाजपा पार्टी के सभी नेताओं व शहर के नागरिकों ने उन्हें नमन् किया। उन्होंने कहा कि भारत देश को आजादी बहुत से युवाओं के बलिदान से मिली है। इसलिए सभी को याद किया जाना चाहिए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिले। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरूषों के शहीदी दिवस को उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए।

 

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

21 hours ago