पुलवामा में शहीद पैरा कमांडो की प्रतिमा का अनावरण, पूर्णाहुति के साथ दी गई श्रद्धांजलि

पृथला/देवेंद्र कौशिक

1 मार्च 2019 पुलवामा हमले में शहीद हुए पैरा कमांडो शहीद संदीप की मूर्ति का अनावरण किया गया, बता दें  हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल और पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने अनावरण किया, इस मौके पर आसपास के इलाके के लोगों ने शहीद संदीप की याद में हवन में आहूति डालकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह पृथला का गांव अटाली है,  जहां पुलवामा में शहीद हुए संदीप सिंह काली रमन की याद में एक हवन का आयोजन भी किया गया, और साथ ही उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया गया है, इस मौके पर पुलवामा में हुए ऑपरेशन के दौरान पैरा कमांडो की टीम भी मौजूद थी, शहीद संदीप सिंह ने पुलवामा में हमले के दौरान जहां दो आतंकवादियों को मार गिराया था, तो वहीं अपने साथी की जान बचाते हुए देश के लिए अपनी शहादत को प्राप्त हुए थे, जिस सिपाही की उन्होंने जान बचाई थी आज वह भी कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बताया,  कि बहुत जल्दी गांव अटाली के खेल स्टेडियम को आधुनिक तरीके से निर्माण किया जाएगा,  वहीं मंत्री ने बताया कि शहीद संदीप के परिवार की जो मांग थी वह लगभग पूरी कर दी गई है, और जो बाकी रह गई है उनको भी सरकार जल्द ही पूरा कर देगी।

कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि नयन पाल रावत, उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के दौरान शहीद हुए शहीद संदीप उनकी विधानसभा के अटाली गांव के रहने वाले थे, यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है उन्होंने हमारे पृथला विधानसभा का ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है, साथ ही वे बोले कि जो ग्रामीणों से शहीद संदीप का सचिव बनाया गया है, वह वाकई तारीफ के काबिल है और जल्द ही गांव के स्टेडियम को आधुनिक तरीके से निर्माण किया जाएगा,  और इस स्टेडियम का नाम शहीद संदीप के नाम पर रखा जाएगा जिससे जो गांव के युवा हैं वह इससे प्रेरित होकर देशभक्ति की भावना से प्रेरित होंगे।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

8 hours ago

Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें

आगामी दो दिन तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील : डा. राजेश India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

8 hours ago

JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा

कांग्रेस के समय खास वर्ग की सरकार होती थी और खास लोगों को नौकरियां मिलती…

9 hours ago